मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने कातिलाना डांस के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उनका एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी अपनी सांसें थाम लेंगे. मलाइका (Malaika Dance Video) के इस वीडियो में उन्होंने ऐसे मूव्स और अदाएं दिखाई हैं कि आप भी कहेंगे- 'वाह'.
Trending Photos
नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने हॉट अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनके अक्सर वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में मलाइका का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने डांस का हुनर दिखाया है. मलाइका (Malaika Arora Dance) के इस डांस को देख आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे और मलाइका (Malaika Arora) की आंखों की गुस्ताखियों में खो जाएंगे. इस वीडियो के देख लोग मलाइका (Malaika Arora) की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
आज से कुछ समय पहले मलाइका (Malaika Arora Video) का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मलाइका (Malaika Arora) 'इंडियाज बेस्ट डांसर' (India's Best Dancer) के मंच पर फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम लीला' के गाने 'राम चाहे लीला चाहे लीला चाहे राम...' पर गजब का डांस दिखाती हैं. गाने पर मलाइका (Malaika Arora Dance Moves) के मूव्स देख सेट पर मौजूद हर शख्स उनके इस स्टाइल का दीवाना हो जाता है.
यह भी पढ़ें- इस बीमारी से जूझ रहीं नेहा कक्कड़, रियलिटी शो के मंच पर भावुक होकर किया खुलासा
गाना खत्म होने के बाद 'इंडियाज बेस्ट डांसर' (India's Best Dancer) के जज गीता कपूर (Geeta Kapur) और टेरेंस लुईस (Terence Lewis) के साथ ही बतौर गेस्ट आए राघव जुयाल (Raghav Juyal) भी मलाइका की तारीफ में अपनी सीट से उठ जाते हैं. हालांकि, गाना खत्म तो हुआ लेकिन मलाइका (Malaika Arora) की मनमोहक अदाएं कम नहीं हुई थीं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि गाना खत्म होने के बाद टेरेंस लुईस (Terence Lewis) मलाइका को गोद में उठाकर सीट तक लाते हैं, इस दौरान मलाइका (Malaika Arora) के एक्सप्रेशंस कमाल के होते हैं.
यह भी पढ़ें- Vivek Oberoi ने पत्नी संग उठाया बाइक राइड का लुत्फ, कर दी ये गलती और कट गया चालान
आपको बता दें हाल ही में मलाइका (Malaika Arora) ने अपने ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को अपने पैरेंट्स से मिलवाया. सबने साथ मिलकर फैमिली डिनर भी किया. इस डिनर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हो सकता है आने वाले समय में अर्जुन और मलाइका (Arjun Malaika) सात फेरे ले सकते हैं और इसी की तैयारियों के चलते ही यह मुलाकात हो सकती है.
यह भी पढ़ें- Hina Khan के डांस करते-करते अचानक बदल गए कपड़े, VIDEO हुआ VIRAL