Nitish Bhardwaj: कौन हैं 'महाभारत' के एक्टर नीतीश भारद्वाज? जिन्होंने IAS पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
Advertisement
trendingNow12112893

Nitish Bhardwaj: कौन हैं 'महाभारत' के एक्टर नीतीश भारद्वाज? जिन्होंने IAS पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Who is Nitish Bhardwaj: 'महाभारत' सीरियल में श्रीकृष्ण का किरदार निभा चुके नीतीश भारद्वाज ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. नीतीश भारद्वाज का कहना है कि उन्हें मानिसक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. आइए, यहां जानते हैं एक्टर नीतीश भारद्वाज के बारे में कुछ बातें...

नीतीश भारद्वाज

Nitish Bhardwaj Profile: टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'महाभारत' में नीतीश भारद्वाज (Nitish Bhardwaj) ने श्रीकृष्ण का किरदरा निभाया था. करीब 35 साल पहले श्रीकृष्ण का किरदार निभाकर नीतीश भारद्वाज घर-घर में छा गए थे. अब लंबे समय से नीतीश भारद्वाज लाइमलाइट से दूर थे. लेकिन क्या आप जानते हैं नीतीश भारद्वाज एक्टिंग इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले जानवरों के डॉक्टर हुआ करते थे. रिपोर्ट्स की मानें तो नीतीश भारद्वाज (Nitish Bhardwaj Mahabharat) को शुरू से ही जानवरों खासकर घोड़ों और शेरों से प्यार रहा है. ऐसे में उन्होंने असिस्टेंट वेटेरीनियन के तौर पर एक रेसकोर्स में भी काम किया था.  

नौकरी छोड़ बने आर्टिस्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीतीश भारद्वाज (Nitish Bhardwaj News) ने फिर रेसकोर्स की नौकरी छोड़ एक थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया. फिर नीतीश ने इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाने का फैसला कर लिया. कहा जाता है कि जब नीतीश एक्टिंग इंडस्ट्री में कदम रखने का सपना देख रहे थे तो उनके परिवार ने सपोर्ट नहीं किया था. पहले मराठी थिएटर फिर हिंदी में अपनी कला उभारने के बाद नीतीश भारद्वाज ने बॉम्बे दूरदर्शन में अनाउंसर और न्यूज रीडर के तौर पर भी काम किया. 

ऐसे मिला भारत में श्रीकृष्ण का किरदार!

नीतीश भारद्वाज (Nitish Bhardwaj Movies and Tv Shows) ने साल 1987 में एक मराठी फिल्म और फिर हिंदी फिल्म 'त्रिशंगिनी' में काम किया. फिर एक्टर को बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में विदुर के रोल के लिए बुलाया गया. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि रवि चोपड़ा ने नीतीश भारद्वाज को श्रीकृष्ण का रोल ऑफर कर दिया. इसके बाद तो नीतीश भारद्वाज की जिंदगी ही पलट गई. बता दें, नीतीश भारद्वाज राजनीति में भी हाथ अजमा चुके हैं और दो बार सांसद भी बन चुके हैं. 

क्यों खबरों में बने हुए हैं नीतीश भारद्वाज?

फ्री प्रेस जरनल की रिपोर्ट के मुताबिक, नीतीश भारद्वाज (Nitish Bhardwaj Controversy) ने हाल ही में अपनी वाइफ स्मिता भारद्वाज के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है. नीतीश का कहना है कि स्मिता उनको बच्चियों से मिलने नहीं देती हैं. और बच्चियों को दूर रखने के लिए उनके स्कूल बदलती रहती हैं, जिसकी वजह से उनके दिमाग पर बुरा असर पड़ रहा है. नीतीश ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उन्हें बेटिोयं से मिलने की परमिशन दी जाए. बता दें, नीतीश ने साल 2008 में स्मिता से शादी की थी, लेकिन दोनों के बीच शादी के 10 साल बाद खटास आ गई थी. नीतीश और स्मिता ने तलाक के लिए अर्जी भी डाली थी, हालांकि मामला पेडिंग है.

Trending news