वेब सीरीज की सपना भाभी यानी सपना सप्पू (Sapna Sappu) ने एक बार फिर फैंस के दिलों को घायल कर दिया है. उन्होंने अपना एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिससे इंटरनेट पर तहलका मच गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बोल्ड वेब सीरीज की क्वीन सपना भाभी यानी सपना सप्पू (Sapna Sappu) सोशल मीडिया पर अपने हुस्न का जादू बिखेरती रहती हैं. वह अक्सर अपने ऐसे वीडियोज शेयर कर देती हैं जिससे फैंस के दिलों में खलबली मच जाती है. एक बार फिर सपना सप्पू ने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है. उनके वीडियो को देखकर फैंस मदहोश हो रहे हैं.
वीडियो में सप्पा सप्पू (Sapna Sappu) 'पुष्पा' फिल्म के गाने 'ओ अंटावा' गाने पर लिपसिंक करती दिख रही हैं. वह बेहद रिवीलिंग कपड़ों में नजर आ रही हैं. उन्होंने कैमरे के सामने अपनी ऐसी अदाएं दिखाई हैं जिससे इंटरनेट पर तहलका मच गया है. वीडियो को फैंस बार-बार देख रहे हैं. सपना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'गुड मॉर्निंग. आप लोगों के लिए सरप्राइज'.
सपना (Sapna Sappu) के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, गुड मॉर्निंग सेक्सी क्वीन. दूसरे ने कमेंट किया, सेक्सी लेडी बॉम्ब. इसे अलावा फैंस ने कमेंट सेक्शन में फायर इमोजी की बरसात कर दी है. मालूम हो कि सपना सप्पू (Sapna Sappu) का इस्टाग्राम अकाउंट उनकी बोल्ड तस्वीरों और वीडियोज से भरा पड़ा है.
सपना सप्पू (Sapna Sappu) का असली नाम जरीन शेख है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'गुंडा' से की थी इसके बाद उन्होंने कई बी ग्रेड फिल्मों में काम किया. वह पिछले 20 सालों में लगभग 200 फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिसमें हिंदी, भोजपुरी और गुजराती मूवीज शामिल हैं. सपना सप्पू पिछले कुछ समय से ईरोटिक वेब सीरीज में काम कर रही हैं.
सपना सप्पू ने 'सपना भाभी' वेब सीरीज में भर-भरकर इंटीमेट सीन दिए थे जिससे उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं. इस सीरीज के अभी तक चार से ज्यादा सीजन आ चुके हैं. इसके अलावा उनके कई वेब सीरीज काफी चर्चा में रहे जिसमें 'तांक-झांक', 'लव लस्ट ड्रामा', 'सपना के अंगूर' और 'बॉस' शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- इस बोल्ड वेब सीरीज में स्नेहा पॉल ने उतार फेंके कपड़े, दिए एक से बढ़कर एक इंटीमेट सीन्स
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें