Advertisement
trendingNow11054329

फिनाले से पहले खुलासा; जानिए कौन बनेगा Bigg Boss सीजन 15 का विनर!

'बिग बॉस सीजन 15' में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के रिश्ते में दरार आती दिखाई दे रही है. इस बीच जाने माने टेरो कार्ड रीडर ने शो के विजेता और इन दोनों की लव लाइफ को लेकर कई बातें बताईं.

 

बिग बॉस सीजन 15
बिग बॉस सीजन 15

नई दिल्ली:  'बिग बॉस 15' में इन दोनों 'टिकट टू फिनाले' टास्क चल रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि बाकी बचे घरवालों में से कौन 'बिग बॉस सीजन 15' का खिताब अपने नाम कर सकेगा. ऐसे में एक मशहूर टेरो कार्ड रीडर ने करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की लव लाइफ के बारे में बताया. इसके साथ ही इन दोनों सितारों की शो में क्या जगह आखिर में होगी इसे लेकर कई खुलासे किए हैं.

  1. तेजस्वी प्रकाश जीत सकती हैं शो
  2. करण तेजा को लेकर नहीं है श्योर
  3. लव लाइफ में होंगे उतार-चढ़ाव

करण कुंद्रा के लिए पॉजिटिव हैं तेजस्वी

टेरो कार्ड रीडर आदित्य नायर ने सहयोगी वेब साइट बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए कहा- 'तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा के लिए पॉजिटिव हैं. टीवी पर जो दिखाया जा रहा है और जो मैं कहूंगा हो सकता है दोनों चीजें अलग हों. लेकिन अगर टेरो कार्ड की बात करें तो वो करण कुंद्रा को अपने बेहद करीब मानती हैं. लेकिन करण कुंद्रा उन्हें लेकर अभी तक श्योर नहीं है. वो तेजस्वी के लिए अपना मन नहीं बना पा रहे हैं. करण के लिए ये सब हैंडिल करना मुश्किल हो रहा है. करण की एनर्जी में तेजस्वी के प्रति लगातार उतार-चढ़ाव आ रहा है. ऐसा लगता है कि कभी तेजस्वी उन्हें चाहिए और कभी बिल्कुल नहीं.'

एक साथ नहीं दिख रहा कोई भविष्य

टेरो कार्ड रीडर का कहना है कि 'फ्यूचर में भी दोनों के रिश्तों में बहुत उतार-चढ़ाव आ सकता है. इन दोनों का कोई भी पॉजिटिव रिलेशनशिप नहीं दिख रहा.' 

Add Zee News as a Preferred Source

तेजस्वी जीत सकती हैं शो

टेरो कार्ड रीडर आदित्य नायर ने कहा कि 'तेजस्वी के जीतने का चांस बहुत ज्यादा लग रहा है. करण का कम है. फाइनल्स में जा सकते हैं लेकिन जीतना मुश्किल सा है.' 

कब होगा फिनाले?

खबरों की मानें तो 'बिग बॉस सीजन 15' का फिनाले 16 जनवरी को हो सकता है. इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान तो नहीं दिया गया. लेकिन शो से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक मेकर्स इस शो को अगले महीने खत्म करना चाहते हैं. हो सकता है कि जल्द ही तारीख का ऐलान भी हो जाए. 

 

यह भी पढ़ें- बेडरूम से सयानी गुप्ता ने लेटकर शेयर की ऐसी तस्वीरें, उड़ जाएंगे होश

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर 

Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
Zee News Desk

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.  

...और पढ़ें

TAGS

Trending news