Urfi Javed New Video: कपड़े के टुकड़े ऐसी-ऐसी जगह चिपकाकर आ गईं उर्फी जावेद, फिर भी कट पर चली जाएगी निगाह
Advertisement
trendingNow11165537

Urfi Javed New Video: कपड़े के टुकड़े ऐसी-ऐसी जगह चिपकाकर आ गईं उर्फी जावेद, फिर भी कट पर चली जाएगी निगाह

Urfi Javed का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उर्फी बेहद बोल्ड ड्रेस पहनकर कैमरे के सामने जैसे ही आईं तो ड्रेस पर लगे कट पर लोगों की निगाह चली गई.

उर्फी जावेद

Urfi Javed New Video: उर्फी जावेद (Urfi Javed)  की जब भी बात आती है तो उनके कपड़े जरूर याद आ जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हमेशा अपने ड्रेसिंग सेन्स के साथ ऐसे-ऐसे एक्सपेरिमेंट करती हैं कि लोग उनके कपड़ों को देखकर दंग रह जाते हैं. इस बार भी जब उर्फी जावेद अपने घर के बाहर स्पॉट हुईं तो उनके कपड़े जिस जिसने भी देखे उसके होश ही उड़ गए. उर्फी कपड़े के टुकड़े बदन पर ऐसी-ऐसी जगह चिपकाई हुई थीं कि देखते ही लोग शॉक्ड हो गए.

कपड़े टुकड़े काट कर बनाया टॉप

लेटेस्ट वीडियो में उर्फी जावेद (Urfi Javed) पतली सी स्टैप के साथ वनपीस पहने हुई हैं. ये सफेद रंग का वनपीस पहनकर उर्फी जैसे ही घर से बाहर निकलीं तो उनकी ड्रेस एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई. उर्फी की ड्रेस के ऊपर का हिस्सा कपड़े के टुकड़े काटकर बनाया गया था जो लोगों का ध्यान खींच रहा था.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

 

कट पर अटक जाएगी नजर

अपनी इस ड्रेस को बोल्ड और रिवीलिंग बनाने के लिए उर्फी (Urfi Javed) ने ड्रेस में ऐसी जगह कट लगाया था कि लोगों की नजरें कपड़े के टुकड़ों से ज्यादा कट पर जाकर अटक रही थीं. जिसकी वजह उर्फी के अंडर गारमेंट्स का नजर आना है. उर्फी की ड्रेस में आगे की ओर ऐसी जगह कट लगा हुआ है कि उनके अंडर गारमेंट्स वीडियो में साफ दिख रहे हैं. हालांकि उर्फी को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें इस बात का अच्छे से पता है तभी वो बेखौफ होकर कैमरे के सामने पोज दे रही हैं.

काट-काटकर बनाती हैं अपनी ड्रेस

हाल ही में उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि वह अपनी ड्रेस काटती हैं और उससे ही एक और अलग ड्रेस तैयार कर लेती हैं. इंस्टेंट बॉलीवुड के एक वीडियो में उर्फी ने खुलकर अपनी फैशन ट्रिक शेयर की थी. जिसमें उर्फी ने कहा- 'मैं आपको बताऊंगी... जो कपड़े पहनती हूं ना.. तो अगर एक ड्रेस है.. तो मैं उसे काटकर क्रॉप-टॉप और स्कर्ट बना देती हूं.' 

 

यह भी पढ़ें:  Bhavi Chandiramani: एक App ने इस हसीना को बना दिया इंटरनेट सेंसेशन, बनाए इतने वीडियो; खूबसूरती देख दीवाने हो गए लोगएंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news