लालबागचा राजा में राज-विमल ने किया बड़ा ऐलान, राजकुमार राव-तृप्ति के साथ है पहली फिल्म
Advertisement
trendingNow12433273

लालबागचा राजा में राज-विमल ने किया बड़ा ऐलान, राजकुमार राव-तृप्ति के साथ है पहली फिल्म

'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी लीड रोल में है. फिल्म के डायरेक्टर हाल ही में बप्पा के दर्शन करने लालबागचा पहुंचे और वहां पर बड़ा ऐलान किया. 

 

राज शांडिल्य, विमल लाहोटी और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म पोस्टर

Raaj Shaandilyaa at Lalbaug Cha Raja: 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) के डायरेक्टर राज शांडिल्य अपनी नई फिल्म की वजह से छाए हुए हैं. इस फिल्म में राज कुमार राव और तृप्ति डिमरी लीड रोल में है. खास बात है कि राज शांडिल्य ने ना केवल इस फिल्म के निर्देशक हैं बल्कि स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. हाल ही में राज शांडिल्य ने अपने बिजनेस पार्टनर विमल लाहोटी के साथ नए प्रोडक्शन हाउस का ऑफीशियल ऐलान लालबागचा राजा के दर्शन करने के दौरान किया. इस प्रोडक्शन हाउस का नाम 'कथानकवाचक फिल्म्स' रखा. इस लॉन्च की फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई. 

बप्पा के दर्शन कर किया बड़ा ऐलान

इस प्रोडक्शन हाउस के तले इनकी पहली फिल्म राज कुमार और तृप्ति डिमरी की ही है, जिसका नाम- 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' है. कथावाचक का अर्थ है 'कहानीकार', यानी जो कहानी बताए. ये फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को थिएटर में रिलीज होगी. इसमें इन दोनों सितारों के अलावा विजय राज, मलाइका शेरावत, अर्चना पूरन सिंह, राकेश बेदी, टिकू तलसानिया, और मुकेश तिवारी जैसे सितारे हैं. ये एक हल्की फुल्की फिल्म है जिसमें कॉमेडी और ड्रामे का फुलऑन तड़का लगाया गया है. 

दुबई पहुंचते ही चमचमाईं ऐश्वर्या राय, मां को तस्वीरों में क्लिक करती रहीं क्यूट आराध्या; साथ में इस बार भी नहीं दिखे अभिषेक बच्चन

fallback

fallbackदुनिया की वो सबसे महंगी फिल्म, कमाई 22,000,368 करोड़, कलेक्शन देख बाकी मेकर्स के गले से नहीं उतर रहा था पानी, गोविंदा की भी हुई थी खूब बेइज्जती

 

इस मौके पर राज शांडिल्य ने कहा- 'कथावाचक फिल्म्स मेरे और विमल के लिए एक लंबे समय का सपना था. बप्पा के आशीर्वाद और मेरे बेटे विराज के जन्मदिन पर इसे लॉन्च करना बेहद खास महसूस होता है. हमारी पहली फिल्म, 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो,' एक अनोखी कहानी के साथ एक नया नजरिया पेश करती है.' वहीं विमल लाहोटी ने कहा- 'कथावाचक फिल्म्स की शुरुआत केवल फिल्में बनाने के बारे में नहीं है. ये उन कहानियों को साकार करने के बारे में है जो दिल को छूती हैं.' 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

Trending news