Advertisement

एटा लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Etah Lok Sabha Chunav Result

एटा लोकसभा सीट को कभी यादव लैंड कहा जाता था. इस सीट में यादव मतदाताओं की बहुलता थी, जिसके चलते वे असेंबली से लेकर लोकसभा तक, सभी चुनावों में किंगमेकर की भूमिका निभाते थे. हालांकि उनका यह दबदबा 2008 में तब खत्म हो गया, जब परिसीमन के बाद यादव बहुल कई असेंबली सीटें दूसरी लोकसभा सीटों के साथ जुड़ गई और एटा के साथ लोध राजपूत बहुल सीटें आ गई हैं. इसके बाद से यादव लैंड की उपाधि और दबदबा दोनों जाते रहे. अब यह यादव बहुल सीट नहीं रही है. एटा लोकसभा सीट में इस वक्त कुल 5 असेंबली सीटें शामिल हैं. इनमें एटा जिले की मारहरा, एटा और कासगंज जिले की अमांपुर, पटियाली व कासगंज सीटें शामिल हैं. इनमें से 4 सीटों पर बीजेपी और एक पर सपा काबिज है. पूर्व सीएम कल्याण सिंह के बेटे और बीजेपी नेता राजवीर सिंह फिलहाल एटा से सांसद हैं. इस सीट के जातीय समीकरणों की बात की जाए तो यहां पर लोधी राजपूतों की संख्या करीब 2 लाख 90 हजार, यादव लगभग ढाई लाख, शाक्य करीब 2 लाख, ब्राह्मण 90 हजार, वैश्य 90 हजार, मतदाता, जाटव 2 लाख मतदाता है. बाकी बिरादरियां भी इस सीट पर हैं लेकिन वे कम मात्रा में है. इनमें से मुस्लिम और यादव सपा का कोर वोट बैंक रहा है.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1DEVESH SHAKYASP475808
2RAJVEER SINGH (RAJU BHAIYA)BJP447756
3MOHAMMAD IRFAN ADVOCATEBSP71585
4ANUPAM KUMARKKD3949
5KAILASH KUMARInd1728
6DANVEERInd1265
7UDAY VEER SINGHPPID992
8ASHOK KUMARInd780
9VIABHAV MISHRABSCP747

विजेता उम्मीदवार 2019

Rajveer Singh (Raju Bhaiya)BJP
कुल वोट पाए545348
विजेता पार्टी का वोट 54.56%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1Ku. Devendra Singh YadavSP422678
2Hari OmIND6339
3NOTANOTA6277
4Suraj SinghJANADIP5126
5Atar SinghRSOSP5110
6Parvati NandanIND1858
7Satendra Kumar PandaIND1577
8Rashmi YadavPSPL1470
9Anuj KumarSBSPSP838
10IndrapalIND712
11Bharat SinghRTKP666
12Anand Prakash Singh RajputRBP584
13Ashok KumarIND542
14Naresh ChandraBSCP482

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़

चुनाव वेबस्टोरीज़