ये है जल्दी बनने वाला सुबह का नाश्ता, जानिए ब्रेड पोहा बनाने की सबसे आसान रेसिपी
Advertisement

ये है जल्दी बनने वाला सुबह का नाश्ता, जानिए ब्रेड पोहा बनाने की सबसे आसान रेसिपी

महाराष्ट्र में आमतौर पर नाश्ते में ब्रेड का पोहा (Bread Poha) बनाया जाता है. यह झटपट तैयार हो जाता है और काफी हेल्दी भी होता है.

ब्रेड पोहा

नई दिल्ली: हम में से ज्यादातर लोग पोहा (Poha) मतलब चूड़ा का पोहा समझते हैं लेकिन महाराष्ट्र में आमतौर पर नाश्ते में ब्रेड का पोहा (Bread Poha) बनाया जाता है. ब्रेड का पोहा झटपट तैयार हो जाता है, जिसे आप घर में आने वाले मेहमानों या बच्चों के टिफिन बॉक्स के लिए भी बना सकते हैं. यह खाने में स्वादिष्ट और हेल्दी भी होता है.

  1. महाराष्ट्र में आमतौर पर नाश्ते में ब्रेड का पोहा बनाया जाता है
  2. यह खाने में स्वादिष्ट और बेहद हेल्दी भी होता है
  3. ब्रेड पोहा को बनाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है

ब्रेड पोहा रेसिपी
ब्रेड पोहा को बेहद कम समय में तैयार किया जा सकता है और इसे बनाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है. जानिए ब्रेड पोहा की सबसे आसान रेसिपी (Bread Poha Recipe).

यह भी पढ़ें- नाश्ते में बनाइए अलग स्टाइल के मीठे पराठे, बेहतरीन स्वाद के साथ ही दिल भी हो जाएगा खुश

सामग्री
5-6 ब्रेड स्लाइस
4-5 करी पत्ते
½ टीस्पून राई
1 बारीक कटा हुआ प्याज
1 बारीक कटी हुई शिमला मिर्च
1 बारीक कटा हुआ टमाटर
1 बारीक कटी हुई हरी मिर्च
अदरक का पेस्ट जरूरत के अनुसार
½ टीस्पून धनिया पाउडर
½ टीस्पून हल्दी
नमक स्वादानुसार
1 टेबलस्पून तेल

बनाने की विधि
1. ब्रेड को टुकड़ों में तोड़ लें और पानी के कुछ छींटें डालकर उन्हें गीला कर लें.
2. अब एक पैन में तेल गर्म करें. उसमें करी पत्ता और राई डालें, फिर कटा हुआ प्याज और शिमला मिर्च डालकर भूनें. अब इसमें कटे टमाटर, कटी हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से भून लें.
3. फिर इन सब्जियों में हल्दी, धनिया पाउडर और नमक डालकर मिला लें. फिर इसमें ब्रेड के टुकड़े मिक्स कर लें.
4. आप चाहें तो ऊपर से थोड़ा विनेगर भी डाल सकते हैं. गैस बंद कर दें.
ब्रेड पोहा तैयार है. ऊपर से नमकीन या नींबू का रस डालकर गर्मागर्म सर्व करें.

नाश्ते की ऐसी ही झटपट रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news