Advertisement

गाजीपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Ghazipur Lok Sabha Chunav Result

गाजीपुर उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक है. गाजीपुर लोकसभा सीट के दायरे में पांच विधानसभा क्षेत्र- जखनिया (SC), सैदपुर (SC), गाजीपुर सदर, जंगीपुर और जमानिया आते हैं. जखनिया पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का कब्‍जा है और बाकी चारों सीटें सपा के पास हैं. 2019 में यहां से बसपा के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने 51.2% वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिटिंग एमपी मनोज सिन्हा को हराया था. 2014 के मुकाबले 2019 में सिन्‍हा को ज्‍यादा वोट मिले थे फिर भी वे हार गए क्योंकि बसपा और सपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था.गाजीपुर सीट पर 2019 चुनाव में लगभग 29.2 लाख वोटर्स थे. उनमें यादव वोटर्स की संख्या साढ़े चार लाख के आसपास थी. दलित वोटर्स की संख्या 4 लाख अनुमानित है. मुसलमान लगभग 2.70 लाख हैं. राजपूत, ब्राह्मण व अन्‍य सवर्ण जातियां भी ताकतवर हैं. यहां के कुशवाहा वोटर्स ने सवर्णों के साथ मिलकर बीजेपी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. 2019 में सपा-बसपा के गठबंधन के चलते यादव, मुस्लिम और दलित वोट एकजुट हो गए और नतीजा सिन्‍हा अपनी सीट बचा नहीं पाए.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1AFZAL ANSARISP539912
2PARS NATH RAIBJP415051
3UMESH KUMAR SINGHBSP164964
4ADITYA SHRIVASTAVYTP3316
5SATYDEV YADAVInd3172
6GYANCHANDRA BINDInd3135
7RAMPRAVESHMAP2833
8DHANANJAY KUMAR TIWARIBLV1956

विजेता उम्मीदवार 2019

AFZAL ANSARIBSP
कुल वोट पाए566082
विजेता पार्टी का वोट 51.2%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1MANOJ SINHABJP446690
2RAMJISBSP33877
3AJIT PRATAP KUSHAWAHAINC19834
4BHANU PRAKASH PANDEYCPI7844
5NOTANOTA6871
6HRIDAYA NARAYAN SINGHIND6221
7ISHWARI PRASAD KUSHWAHACPI(ML)(L)4946
8RAMPRAVESH SHARMA ALIAS RINKOOMADP3392
9SANTOSH KUMAR YADAVPSPL2448
10VED PRAKASHNJANP2400
11RAJESH KUMAR YADAVPMSP1822
12Dr. RAJESH KUMAR SINGHBJNP1232
13BRIJENDRA KUMAR VERMAKMSP1019
14BHARATJRPa949

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़

चुनाव वेबस्टोरीज़