धार्मिक नगरी अयोध्या से सटा गोंडा लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा क्षेत्र- मनकापुर,मेहनौन गोंड़ा, गौरा और उतरौला शामिल है. यह राजधानी लखनऊ से महज 125 किमी दूर स्थित है.गोंडा में महाबली भीम द्वारा स्थापित पृथ्वी नाथ मंदिर, झालीधाम मंदिर जहां कामधेनु गाय दिखाई पड़ती है और स्वामी नारायण छपिया मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. यहां गांधी जी की आदमकद मूर्ति के लिए गांधी पार्क भी विख्यात है. गोंडा नानाजी देशमुख की कर्मस्थली भी रही है. गोंडा लोकसभा सीट से 1967 में देश की पहली महिला मुख्यमंत्री सुचेता कृपलानी यहां से चुनाव लड़ा था और उसमें जीत हासिल की थी. 1952 में इस क्षेत्र में 2 संसदीय सीट थी. गोंडा नॉर्थ सीट के नाम से जाना जाता था और यहां से चौधरी हैदर हुसैन ने जीत हासिल की थी. इसके अलावा गोंडा वेस्ट सीट से हिंदू महासभा की शकुंतला नायर ने जीत हासिल की थी. 1957 में कांग्रेस के दिनेश प्रताप सिंह ने जीत हासिल की थी.
1990 के बाद की राजनीति पर बात की जाए तो 1991 से बीजेपी के बृजभूषण शरण सिंह ने जीत हासिल की थी. 1991 के बाद अब तक बीजेपी ने 4 बार इस सीट पर जीत हासिल की थी. जबकि एसपी ने 2 बार और एक बार कांग्रेस ने जीत हासिल की. 2009 के चुनाव में कांग्रेस के बेनी प्रसाद वर्मा ने जीत हासिल की. लगभग 45 लाख की आबादी वाले जिला गोंडा में लगभग18 लाख मतदाता हैं.
और पढ़ें