Amazing benefits of coriander water: आप धनिया पानी से वजन कम कर सकते हैं. इससे सेहत के लिए कई फायदे मिलते हैं.
Trending Photos
Amazing benefits of coriander water: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं धनिया पानी के फायदे. धनिया (Coriander) का पाउडर भारतीय किचन का एक ऐसा इंग्रेडिएंट्स है, जो ज्यादातर चीजों में इस्तेमाल होता है. तो वहीं धनिया की पत्ती (Coriander leaves) भी गार्निशिंग के लिए एक खास मुकाम रखती है. लेकिन आप जानते हैं कि धनिया का पानी भी सेहत को कई तरह के फायदे पहुंचाने का काम बड़ी ही आसानी के साथ करता है. इस खबर में हम आपके लिए धनिया पानी को तैयार करने से लेकर सेवन करने का तरीका और उससे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
धनिया में क्या-क्या पाया जाता है? (What is found in coriander)
धनिया के पानी में पोटैशियम, कैल्श्यिम, विटामिन सी और मैग्नीजियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है और ये सभी तत्व बीमारियों को कोसों दूर रखते हैं.
ऐसे तैयार करें धनिया पानी (Prepare coriander water like this)
आयुर्वेद एक्सपर्ट्स डॉक्टर अबरार मुल्तानी की मानें तो आप जीरा, धनिया के बीज, मेथी के दाने और काली मिर्च डालकर रातभर के लिए भिगो दें. सुबह होने पर इसमें नींबू का रस और शहद मिलाएं. अब इसे खाली पेट पीएं. अगर जीरा, धनिया के बीज, मेथी के बीज, और काली मिर्च नहीं खाना चाहते तो छलनी से छान कर अलग कर सकते हैं.
धनिया पानी के जरबदस्त लाभ (Amazing benefits of coriander water)
ये भी पढ़ें; Benefits of corn: रोज 1 भुट्टा सेहत के लिए कर सकता है कमाल, मिलते हैं जरबदस्त लाभ, जानें सेवन का सही टाइम