अपने बच्चे को कोल्ड ड्रिंक की बोतल देने से पहले, जान लें कैसे ये जहर बन पहुंचाएगा सेहत को नुकसान
Advertisement
trendingNow12291495

अपने बच्चे को कोल्ड ड्रिंक की बोतल देने से पहले, जान लें कैसे ये जहर बन पहुंचाएगा सेहत को नुकसान

Cold Drink Side Effects: कोल्ड ड्रिंक किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए फायदेमंद नहीं है. लेकिन बच्चों के लिए यह बहुत ज्यादा खतरनाक साबित होते हैं. कोल्ड ड्रिंक के दुष्प्रभावों को आप यहां डिटेल में जान सकते हैं.

 

अपने बच्चे को कोल्ड ड्रिंक की बोतल देने से पहले, जान लें कैसे ये जहर बन पहुंचाएगा सेहत को नुकसान

गर्मी का मौसम आते ही कोल्ड ड्रिंक की मांग बढ़ जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सॉफ्ट ड्रिंक्स, खासकर बच्चों के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं? 

जी हां, इनमें भले ही तरोताजा महसूस कराने वाले तत्व हों, लेकिन इनका नियमित सेवन सेहत के लिए ठीक नहीं है. अपने बच्चे को कोल्ड ड्रिंक पिलाने से पहले आपको यहां इसके नुकसान को जरूर जान लेना चाहिए.

मोटापा और पोषण की कमी 

कोल्ड ड्रिंक पदार्थों में अत्यधिक मात्रा में चीनी होती है, जो बच्चों में मोटापे का खतरा बढ़ा सकती है. साथ ही, इनमें कोई पोषण तत्व नहीं होते, जिससे बच्चों में जरूरी विटामिन और मिनरल्स की कमी हो सकती है. 

दांतों को नुकसान 

कोल्ड ड्रिंक पदार्थों में मौजूद चीनी और एसिड दांतों के इनेमल को कमजोर कर सकते हैं, जिससे दांतों में सड़न और दर्द की समस्या हो सकती है. 

पाचन संबंधी समस्याएं 

ठंडे पेय पदार्थ पाचन क्रिया को धीमा कर सकते हैं, जिससे बच्चों को पेट दर्द, गैस, या कब्ज की समस्या हो सकती है. 

इसे भी पढ़ें- Kabj Ka Ilaj: पेट साफ करने के लिए घंटों टॉयलेट में बैठना पड़ता है? कब्ज के इन रामबाण तरीकों से मिल सकता है आराम

हड्डियों का कमजोर होना 

ठंडे पेय पदार्थों में कैल्शियम कम होता है, जो हड्डियों के विकास के लिए जरूरी है. इनका नियमित सेवन बच्चों में हड्डियों को कमजोर बना सकता है. 

शरीर में पानी की कमी 

ठंडे पेय पदार्थ भले ही तरोताजा लगें, लेकिन ये शरीर को हाइड्रेट नहीं करते. मीठे पेय पदार्थ पेशाब को बढ़ावा देते हैं, जिससे शरीर में पानी की कमी हो सकती है. 

बच्चों को क्या दें?

बच्चों को ठंडे पेय पदार्थों के बजाय सादा पानी, ताजे फल, फलों का रस (पानी मिलाकर), या छाछ पिलाना ज्यादा फायदेमंद होता है. ये उन्हें हाइड्रेटेड रखने के साथ-साथ जरूरी पोषण भी देते हैं. 

Trending news