कैंसर मरीजों के लिए राहत, Trastuzumab समेत 3 एंटी-कैंसर दवाओं की कीमतों में बड़ी कटौती
Advertisement
trendingNow12547433

कैंसर मरीजों के लिए राहत, Trastuzumab समेत 3 एंटी-कैंसर दवाओं की कीमतों में बड़ी कटौती

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों और उनके परिवारों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. Trastuzumab Deruxtecan समेत तीन प्रमुख एंटी-कैंसर दवाओं की कीमतों में भारी कटौती की गई है.

कैंसर मरीजों के लिए राहत, Trastuzumab समेत 3 एंटी-कैंसर दवाओं की कीमतों में बड़ी कटौती

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों और उनके परिवारों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. Trastuzumab Deruxtecan समेत तीन प्रमुख एंटी-कैंसर दवाओं की कीमतों में भारी कटौती की गई है, जिससे अब इन दवाओं तक पहुंच आसान होगी. इलाज के भारी खर्च का बोझ झेल रहे लाखों मरीजों के लिए यह कदम उम्मीद की एक नई किरण लेकर आया है.

सरकार के निर्देशानुसार, Trastuzumab Deruxtecan, Osimertinib, और Durvalumab जैसी तीन महत्वपूर्ण एंटी-कैंसर दवाओं की कीमतों में बड़ी कटौती की गई है. इन दवाओं का उपयोग ब्रेस्ट कैंसर, फेफड़े के कैंसर और अन्य प्रकार के कैंसर के इलाज में किया जाता है. केंद्र सरकार ने हाल ही में इन तीन दवाओं पर बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) को शून्य कर दिया और जीएसटी (GST) दर को 12% से घटाकर 5% कर दिया. इसके चलते कंपनियों को निर्देश दिया गया कि वे दवाओं की अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) में कटौती करें और इसका लाभ मरीजों को पहुंचाएं.

दवाओं की कीमत में गिरावट
कंपनियों ने सरकार के इस निर्देश का पालन करते हुए दवाओं की कीमतों में बदलाव किया है. उदाहरण के लिए, AstraZeneca Pharma India Ltd ने अपने कई फॉर्मूलेशन्स की कीमत घटाने की जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि जब कम कस्टम ड्यूटी वाले नए स्टॉक्स बाजार में बिक्री के लिए आएंगे, तो संशोधित कीमतें लागू होंगी.

मरीजों पर वित्तीय भार कम होगा
कैंसर का इलाज आमतौर पर बहुत महंगा होता है, और इन दवाओं की कीमतों में कमी से मरीजों पर आर्थिक बोझ कम होगा. इस कदम का उद्देश्य कैंसर मरीजों के इलाज को अधिक सुलभ बनाना और बढ़ती कैंसर दर के बीच मरीजों को राहत पहुंचाना है.

कैंसर के बढ़ते मामले
आपको बता दें कि लांसेट की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2019 में लगभग 12 लाख नए कैंसर मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें से 9.3 लाख लोगों की मौत हो गई. कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की यह पहल मरीजों और उनके परिवारों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.

(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी IANS)

 

Trending news