दिग्गज कॉमेडियन जॉनी लीवर का बेटे भी उन स्टार किड्स में शामिल है, जो अपने माता-पिता की तरह बॉलीवुड में पहचान बनाना चाहते हैं.
Trending Photos
बीमारी के मारे, ये सितारे/सुरेंद्र अग्रवाल: कॉमेडियन जॉनी लीवर का बेटा भी उन स्टार किड की रेस में शामिल है, जो बॉलीवुड में अपने माता-पिता की तरह पहचान बनाना चाहते हैं. लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको जॉनी लीवर के बेटे जेस्सी लीवर की उस बीमारी के बारे में बता रहे हैं, जिसके कारण उनकी पढ़ाई बीच में ही छूट गई थी. दरअसल, 12 साल की उम्र में जेस्सी लीवर को गले का कैंसर हो गया था. जिसके कारण उन्होंने 12वीं करने के बाद पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. लेकिन बाद में बहन जैमी और पिता जॉनी के समझाने के बाद मास्टर डिग्री हासिल की.
Throat cancer: गले का कैंसर क्या है?
जब शरीर की कोशिकाएं असामान्य तरीके से बढ़ने लगती हैं, तो ट्यूमर का रूप ले लेती हैं. जब इनका विकास असंतुलित हो जाता है, तो कैंसर बन जाता है. जब सांस की नली, थायरॉइड ग्लैंड और gullet में कैंसरीकृत ट्यूमर बनता है, तो उसे गले का कैंसर कहा जाता है.
'बीमारी के मारे, ये सितारे' सीरीज के सभी आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
Symptoms of throat cancer: गले का कैंसर के मुख्य लक्षण
हेल्थलाइन के मुताबिक, गले का कैंसर होने से निम्नलिखित लक्षण दिख सकते हैं. जैसे-
Causes of throat cancer: गले का कैंसर क्यों होता है?
हेल्थलाइन के अनुसार, गले का कैंसर होने का खतरा निम्नलिखित चीजों के कारण बढ़ सकता है. जैसे-
Stages of Throat Cancer: गले के कैंसर की स्टेज
हेल्थलाइन के मुताबिक, गले के कैंसर की निम्नलिखित स्टेज हो सकती हैं. जैसे-
स्टेज 0- गले के प्रभावित हिस्से की सबसे ऊपरी परत की कोशिकाएं प्रभावित होती हैं.
स्टेज 1- गले के प्रभावित हिस्से तक ट्यूमर सीमित रहता है.
स्टेज 2- आसपास के एरिया तक ट्यूमर पहुंच जाता है.
स्टेज 3- गले के दूसरे हिस्सों या एक लिंफ नोड तक कैंसर पहुंच जाता है.
स्टेज 4- गले के दोनों लिंफ नोड्स और दूर के अंगों तक ट्यूमर पहुंच जाता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.