24 घंटे में आए Covid-19 के 44 हजार नए केस, मृत्यु का आंकड़ा हैरान करने वाला
Advertisement
trendingNow1793556

24 घंटे में आए Covid-19 के 44 हजार नए केस, मृत्यु का आंकड़ा हैरान करने वाला

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 25 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 13 करोड़ 55 लाख सैंपल टेस्ट किए गए.

24 घंटे में आए Covid-19 के 44 हजार नए केस, मृत्यु का आंकड़ा हैरान करने वाला

नई दिल्ली: कोरोना (Corona) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. देश में पिछले 24 घंटों में 44,489 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 524 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. बीते दिन 36,367 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. कुल एक्टिव केस बढ़कर 4,52,344 पर आ गए. 

कोरोना के कुल केस 92,66,705. ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 86,79,138 तो वहीं 1,35,223 लोगों ने अपनी जांन गवाई. देश में रिकवरी रेट 93.66% है और मृत्यु दर 1.46%.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 25 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 13 करोड़ 55 लाख सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है.

सेहत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news