अपनी बॉडी में न होने दें Vitamin C की कमी, शरीर देने लगते हैं ये संकेत, ऐसे पहचानें
Vitamin C Deficiency Signs In Body: हमारे शरीर के लिए विटामिन सी एक आवश्यक पोषक तत्व है. विटामिन सी की कमी से बॉडी में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. विटामिन सी त्वचा को ग्लोइंग बनाने के साथ ही इम्युनिटी भी मजबूत करता है. इसकी कमी से शरीर में कुछ ऐसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं. जानें...
Trending Photos

Vitamin C Deficiency Signs In Body: स्वस्थ शरीर के लिए कई पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है. हर प्रकार के मिनरल्स और विटामिन्स शरीर को अलग-अलग तरीके से फायदा पहुंचाते हैं. इसलिए विशषज्ञ हमेशा से ही संतुलित आहार खाने की सलाह देते हैं. वहीं इन पोषक तत्वों की कमी होने से हमारे शरीर में कई समस्याएं होने लगती है. हालांकि शरीर इसका संकेत देती है. विटामिन सी उन सभी पोषक तत्वों में से सबसे जरूरी माना जाता है. इससे हमारी त्वचा और रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होती है. लेकिन कई बार इसकी कमी से गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. विटामिन सी की कमी होने पर बॉडी कुछ संकेत देने लगती है, आइये जानें वो कौन से लक्षण हैं, जिससे आप अपवी बॉडी में विटामिन सी की कमी का पता लगा सकते हैं.