Diabetes Symptoms: दुनियाभर में डायबिटीज मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और ये आंकड़ा 42 करोड़ के पार पहुंच चुका है. भारत में महिलाओं से ज्यादा पुरुष डायबिटीज के शिकार है.
Trending Photos
Diabetes Symptoms: दुनियाभर में डायबिटीज के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पूरे विश्व में लगभग 42 करोड़ से ज्यादा इस बीमारी से ग्रसित है. भारत में 7 प्रतिशत लोग डायबिटीज से डायग्नोस हो चुका है. पुरुषों में यह प्रतिशत 7.2 तो महिलाओं में 6.8 हैं. रिपोर्ट के अनुसार, शहर में रहने वाले 6.8 फीसदी और ग्रामीण में रहने वाले 5.7 फीसदी लोग डायबिटीज की चपेट में हैं. इस बीमारी के कारण, अपंगता, किडनी फेल का चांस ज्यादा रहता है.
डायबिटीज में क्या होता है?
आपका शरीर आपके द्वारा खाए जाने वाले अधिकांश भोजन को चीनी (ग्लूकोज) में तोड़ देता है और इसे आपके ब्लड फ्लो में छोड़ देता है. जब आपका ब्लड शुगर बढ़ जाता है, तो यह आपके पैंक्रियाज को इंसुलिन रिलीज करने का संकेत देता है. इंसुलिन ब्लड शुगर को शरीर की सेल्स में ले जाने का काम करता है, जिससे एनर्जी मिलती है. डायबिटीज में आपका शरीर पर्याप्त इंसुलिन नहीं बनाता है, जिससे सेल्स इंसुलिन का जवाब देना बंद कर देते हैं और आपके ब्लड में बहुत अधिक शुगर हो जाता है. समय के साथ, यह दिल की बीमारी, कमजोर आंखें और किडनी की बीमारी जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है.
डायबिटीज के प्रकार
डायबिटीज के तीन मुख्य प्रकार हैं टाइप 1, टाइप 2, और गर्भकालीन डायबिटीज (गर्भवती होने पर डायबिटीज ).
डायबिटीज के शुरुआत लक्षण
यदि आपको नीचे बताए गए डायबिटीज के लक्षणों में से कोई भी महसूस होते हैं, तो तुरंत ब्लड शुगर की जांच कराने के लिए डॉक्टर से मिलें.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.