Alert! क्या नहाते समय करते हैं ये गलती? Urinary Bladder हो सकता है बुरी तरह प्रभावित
topStories1hindi1551584

Alert! क्या नहाते समय करते हैं ये गलती? Urinary Bladder हो सकता है बुरी तरह प्रभावित

Mistakes During Showering and Bathing: हम में से ज्यादातर लोग हमेशा नहाते समय पेशाब करते हैं. लेकिन आपको नहीं पता होगा कि अनजाने में हो रही ये गलती आपके शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है. आपका ब्लैडर बुरी तरह प्रभावित हो सकता है.

 

Alert! क्या नहाते समय करते हैं ये गलती? Urinary Bladder हो सकता है बुरी तरह प्रभावित

Mistakes During Showering and Bathing: डेली रुटीन में कई बार ऐसा होता है, कि हम अनजाने में कोई भी काम करते समय कुछ गलतियां कर बैठते हैं. यही गलतियां आगे चलकर परेशानी का सबब बन जाती हैं. इसी तरह नहाते समय लोग कुछ कॉमन गलतियां करते हैं. अधिकतर लोगों की आदत होती है, नहाते समय पेशाब (Urine) करना. वैसे तो ये एक सामान्य बात है, लेकिन कुछ लोगों के साथ ऐसा भी होती है, कि उन्हें शरीर पर पानी पड़ते ही पेशाब आने लगती है. ऐसे में लोग नहाते-नहाते पेशाब कर लेते हैं, यानी दो काम एक साथ होता है. लेकिन शायद आप नहीं जानते कि आपकी ये आदत आपके स्वास्थ्य के लिए कितनी घातक साबित हो सकती है. आइय जानें...


लाइव टीवी

Trending news