टेबल-कुर्सी नहीं जमीन पर बैठकर करना चाहिए भोजन, रिसर्च में साबित हुए ढेरों फायदे
Eating Food On Ground: पहले के समय में लोग जमीन पर बैठकर खाना खाते थे. इसके पाचन से जुड़े कई लाभ होते हैं. जमीन पर खाना खाने से व्यक्ति की सेहत अच्छी रहती है. कई रिसर्च में इसके अनगिनत फायदे सामने आए हैं.
Trending Photos

Eating Food On Ground: आजकल की लाइफस्टाल काफी बदल गई है, जिसमें पुरानी परंपराएं की कोई जगह नहीं है. पहले खाना बनाने के तरीकों से लेकर खाना खाने के तरीके भी अलग हुआ करते थे. पहले के समय में लोग जमीन पर बैठकर खाना खाने की प्रथा थी. जो लोग नीचे बैठकर खाना खाते होंगे उन्हें इसका सुकून जरूर पता होगा. अक्सर हमारी दादी-नानी या फिर दादा-नाना भी जमीन पर बैठकर ही भोजन करते थे. क्योंकि इसके कई फायदे होते हैं. हाल ही में इस बात का खुलासा कई स्टडीस और रिसर्च में हुआ है. रिसर्च ने इस बात को प्रूव किया कि जमीन या फर्श पर बैठकर भोजन करना सेहत को कई प्रकार से लाभ पहुंचाता है. आयुर्वेद भी इस बात की पुष्ठि करता है. आइये जानते हैं जमीन पर बैठकर भोजन करने के फायदे के बारे में...