Mental Health Tips: आज के समय में मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो गया है, जिसके लिए इन मेंटल हेल्थ टिप्स को अपनाना चाहिए.
Trending Photos
Mental Health: आजकल मेंटल हेल्थ के बारे में बातें काफी हो रही हैं, लेकिन उस स्तर पर उसकी देखभाल नहीं हो रही है. हालांकि, इस समय मानसिक समस्याओं का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ रहा है. जिस कारण लोगों में उदासी, अकेलापन, निराशा जैसे नकारात्मक भाव पैदा हो रहे हैं, जो ना सिर्फ उनकी परफॉर्मेंस को कम कर रहे हैं बल्कि रिश्ते भी बिगाड़ रहे हैं. आइए जानते हैं कि मेंटल हेल्थ को बेस्ट बनाने के लिए कौन-सी 5 बातें अपनाई जानी चाहिए.
Mental Health Tips: मेंटल हेल्थ को सही रखने के लिए 5 जरूरी बातें
1. सुबह की धूप लें
रोजाना अपने उठने के नियमित समय से 15 मिनट पहले उठें और कुछ देर सुबह की धूप लें. धूप के संपर्क में आने से आपके शरीर की सर्काडियन रिदम सुधरने लगती है और आपके सोने व उठने का समय सही हो जाता है. वहीं, सूरज की रोशनी से विटामिन डी मिलता है, जो कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है.
2. वर्क फ्रॉम होम को लिमिट करें
आज भी कई सारे लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, जिसके कारण उन्हें पहले से ज्यादा देर तक काम करना पड़ता है और अपने लिए कम समय मिलता है. मगर आप ऐसा ना करें और सुबह के समय टाइम पर लॉग इन करें और समय पर लंच ब्रेक, टी ब्रेक लें और अंत में समय पर लॉग आउट कर दें. अगर आप बॉस हैं, तो अपने जूनियर्स के समय का भी ध्यान रखें.
3. सोशल मीडिया से दूर और लोगों के पास
आजकल हमारे हर एक पल की खबर दूसरों को रहती हैं, मगर फिर भी हम पहले से ज्यादा अकेला महसूस करते हैं. इसका कारण सोशल मीडिया में घुसे रहना और लोगों से दूर हो जाना है. आप सोशल मीडिया को छोड़कर परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं.
4. मेडिटेशन करें
जब भी मेंटल हेल्थ की बात आती है, तो उसे सही करने के लिए मेडिटेशन का जिक्र भी आता है. क्योंकि, यह है ही बहुत जरूरी और फायदेमंद. मेडिटेशन करने से हम अपना दिमाग कंट्रोल में करने की कोशिश करते हैं और तनाव व चिंता पैदा करने वाले विचारों से छुटकारा पाते हैं.
5. एक्सरसाइज करें
एक्सरसाइज सिर्फ शरीर के लिए ही नहीं, बल्कि मेंटल हेल्थ के लिए भी जरूरी है. जिससे आपके दिमाग में एंडोर्फिन और सेरोटोनिन हॉर्मोन का उत्पादन होता है, जो कि मूड को अच्छा करने में मदद करते हैं. एक्सरसाइज करने से नींद भी बेहतर आती है, जिससे दिमाग फ्रेश फील करता है.
Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.