Foods to fight depression in winters: जानें सर्दियों में डिप्रेशन होने का मतलब क्या है और डिप्रेशन के लक्षण व संकेतों से बचने के लिए कौन-से फूड्स खाने चाहिए.
Trending Photos
Depression in winters: सर्दी एक प्यारा मौसम है, जिसमें प्यार, रोमांस और खूबसूरती काफी बढ़ जाती है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सर्दियों में डिप्रेशन का खतरा भी काफी बढ़ जाता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सर्दी में ही साल का सबसे अवसादग्रस्त महीना व दिन भी आता है. हर साल सर्दी में डिप्रेशन का सामना करने की स्थिति को विंटर ब्लूज या सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर (SAD) भी कहा जाता है. आइए, सर्दी में डिप्रेशन का मतलब, डिप्रेशन के लक्षण व संकेत व इससे बचने के लिए कुछ बेहतरीन फूड्स के बारे में जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Winters में छोटे बच्चों को बहुत सताती है ये दिक्कत, ऐसे रखना होगा खास ख्याल
Depression Symptoms and Signs: सर्दी में डिप्रेशन के लक्षण व संकेत
सर्दियों में डिप्रेशन का मतलब (depression meaning) है कि मौसम में बदलाव के साथ अवसाद के लक्षणों को महसूस करना. सर्दियों में डिप्रेशन के लक्षण व संकेत (what are the symptoms of depression) कुछ इस प्रकार हो सकते हैं. सर्दी के मौसम में Seasonal Affective Disorder के निम्नलिखित लक्षणों के बारे में cleveland Clinic ने जानकारी दी है. जैसे-
ये भी पढ़ें: पेट भरकर खाइए फूल गोभी, ये चीज बन जाएगी मजबूत, सर्दियों में देती है ये फायदे
Foods to fight depression in winters: सर्दियों में डिप्रेशन से बचने के लिए क्या खाएं?
Cleveland Clinic के मुताबिक, सर्दियों में होने वाले Major Depressive Disorder यानी डिप्रेशन से बचने के लिए निम्नलिखित फूड्स का सेवन करना चाहिए. जैसे-
अगर आपको सर्दी के मौसम में डिप्रेशन (Major Depressive Disorder) से ज्यादा परेशानी हो रही है, तो किसी मनोचिकित्सक से जरूर सलाह लें. वह आपको अन्य थेरेपी के बारे में जानकारी दे सकता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.