Glowing Skin Secrets Of Aishwarya Rai Bachchan: हर महिला की चाहत होती है, कि उसकी स्किन और सेहत एक्ट्रेस जैसी हो. इसी तरह ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के सभी कायल हैं. इस एक्ट्रेस ने कुछ ब्यूटी सीक्रेट्स शेयर किए हैं, जिन्हें अपनाने से आपकी स्किन में भी निखार आ सकता है.
Trending Photos
Glowing Skin Secrets Of Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेसम है. इनकी ब्यूटी के सभी दीवाने हैं. ऐश्वर्या राय जैसा निखार पाने की ख्वाहिश हर महिला रखती है. हर कोई यह जानने को बेताब है कि पूर्व विश्व सुंदरी अपने बिजी शेड्यूल के बाद भी चेहरे का निखार कैसे बरकरार रखती हैं. आपको बता दें, ऐश्वर्या राय बच्चन 48 साल की हैं. इस उम्र में भी वह बेहद खूबसूरत और जवां दिखती हैं. एक खबरे के अनुसार, वह कई ब्यूटी ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर भी हैं.
सर्दियों के मौसम में बढ़ती ठंड आपकी स्किन को ड्राई और बेजान बना देती है. ऐसे में आप अपनी त्वचा का ख्याल ढंग से नहीं रख पाती हैं. लेकिन मौसम में उलट-फेर के बावजूद आप भी एक्ट्रेसेस जैसी ही सुंदरता चाहती हैं. ऐसे में अगर आप भी ऐश्वर्या राय बच्चन के चेहरे जैसा निखार पाना चाहती हैं, तो उनके बताए गए कुछ ब्यूटी टिप्स और सीक्रेट्स के बारे में जान लीजिए. इससे आपकी स्किन चमकदार, बेदाग और खूबसूरत दिखेगी.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने बताए ब्यूटी, स्किन केयर, डाइड और फिटनेस सीक्रेट्स
ऐश्वर्या राय के ब्यूटी सीक्रेट्स की बात करें तो अभिनेत्री फ्राइड फूड, जंक फूड, पैकेज्ड फूड, अल्कोहल और स्मोकिंग से दूर ही रहती हैं. वह अपनी त्वचा को जवां बनाए रखने के लिए खूब विटामिन, मिनरल्स और एंटी ऑक्सीडेंट्स युक्त फल और सब्जियां खाती हैं. इसके अलावा ऐश्वर्या बाहर के खाने से ज्यादा घर का बना और सादा भोजन ही पसंद करती हैं. साथ ही ऐश्वर्या खूब पानी भी पीती हैं, जिससे उनकी बॉडी हाइड्रेट रहे और स्किन हेल्दी दिखे.
इसी तरह आप भी ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी स्किन पाने के लिए इन बातों का जरूर ध्यान रखें. यानी अगर आप उनके चेहरे जैसा निखार चाहती हैं, तो पैकेज्ड फूड, फ्राइड फूड, जंक फूड से दूर रहें. उनके बताए गए ब्यूटी सीक्रेट को अपनी डेली रूटीन लाइफ में जरूर लागू करें.
ऐश्वर्या राय का मेकअप सीक्रेट और स्किन केयर रूटीन
आपको बता दें, ऐश्वर्या टोन्ड डाउन मेकअप पसंद करती हैं. अपने स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए वह ज्यादातर पिंक, पीच और ब्राउन लिप कलर का इस्तेमाल करती हैं. इसके अलावा वह अपने आई मेकअप को लेकर भी काफी सजग रहती हैं. क्योंकि, उनकी आंखें उन्हें दुनिया भर में एक अलग पहचान दिलाती हैं.
ऐश्वर्या डेली अपने चेहरे पर बेसन, हल्दी और दूध से बने उबटन का इस्तेमाल करती हैं. इसके अलावा वह अपने चेहरे को मॉइस्चराइज करने के लिए योगर्ट और खीरे का मास्क यूज करती हैं. नियमित रूप से चेहरा धोना और मॉइस्चराइजर का उपयोग करके वह अपनी त्वचा का ख्याल रखती हैं. इसके अलावा वह अपनी डाइट का भी पूरा ध्यान रखती हैं. एश्वर्या खाने में ज्यादातर उबली सब्जियां खाती हैं और एक बार में ज्यादा खाने से बेहतर दिन भर में थोड़ा-थोड़ा कर खाती हैं. इसी तरह आप भी स्किन में जबरदस्त निखार पाने के लिए एश्वर्या राय जैसी स्किन केयर रूटीन और ब्यूटी सीक्रेट्स को अपना सकती हैं.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.