हरी इलायची शरीर से निकालती है विषैले पदार्थ बाहर, जानें इसके सेवन के ढेरों फायदे
Advertisement
trendingNow1788246

हरी इलायची शरीर से निकालती है विषैले पदार्थ बाहर, जानें इसके सेवन के ढेरों फायदे

नई दिल्लीः हरी इलायची (green cardamom) का प्रयोग भारतीय रसोईयों में खूब होता है. इसे मसाले, चाय, मिठाई, खुशबू बढ़ाने और माउथ फ्रेशनर के तौर पर भी किया जाता है. यह एक आयुर्वेदिक औषधि भी है, जो स्वास्थ्य में लाभदायक होती है और कई समस्याओं को दूर करने में मदद करती है.

हरी इलायची शरीर से निकालती है विषैले पदार्थ बाहर, जानें इसके सेवन के ढेरों फायदे

नई दिल्लीः हरी इलायची (green cardamom) का इस्तेमाल भारतीय रसोईयों में खूब होता है. इसे मसाले, चाय, मिठाई, खुशबू बढ़ाने और माउथ फ्रेशनर के तौर पर भी किया जाता है. यह एक आयुर्वेदिक औषधि भी है, जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है. इलायची शरीर से जुड़ी कई  समस्याओं को दूर करने में मदद करती है. इसका हर दिन सेवन करना आपको बहुत सारे लाभ देता है.

  1. हरी इलायची के ढेर सारे फायदे
  2. एसिडीटी में लाभदायक इलायची
  3. सही हाजमे के लिए फायदेमंद

शरीर के विषैले पदार्थ बाहर निकाले
इलायची में पौटेशियम (Potassium), मैग्नेशियम (Magnesium) और कैल्शियम (Calcium) जैसे खनिज होते हैं, जो शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों (Toxic substances) को बाहर निकालने में मदद करते हैं. साथ ही इलायची रक्तचाप भी कंट्रोल करती है.

कफ, सर्दी जुकाम में फायदेमंद
इलाचयी कफ, सर्दी, जुकाम, खांसी जैसी समस्याओं को भी दूर करती है. इलायची के तेल की कुछ बूंदें गर्म पानी में डालकर 15 मिनट तक भाप लेने से सीने में जकड़न और सांस लेने में तकलीफ दूर हो जाती है. इससे कफ साफ होता है.

हाजमा और मुंह से दुर्गंध कम करे
इलायची, हाजमा ठीक करने का भी काम करती है, साथ ही यह एक तरह की माउथ फ्रेशनर भी होती है. इससे मूंह की बदबू कम हो जाती है. मुंह से दुर्गंध आने की परेशानी है, तो खाना खाने के बाद एक या दो इलायची चबा लेनी चाहिए.

एसिडिटी (पेट में गैस, Acidity) में लाभ
पेट में गैस की समस्या होने से सिर में भी दर्द होने लगता है. इसलिए ऐसा कभी फील (महसूस) हो तो इलायची का सेवन करें. आप बस खाना खाने के बाद मुंह में पांच मिनट तक इलायची डालकर चबा लें. इससे पाचन की प्रक्रिया भी सही रहती है.

सेहत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

(नोट: कोई भी उपाय अपनाने से पहले डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें)

 

Trending news