Early Heart Attack Symptoms: आने वाला है हार्ट अटैक...सीने में जकड़न समेत ये 5 लक्षण है चेतावनी, दिखते ही तुरंत भागे डॉ. के पास
Advertisement
trendingNow12372825

Early Heart Attack Symptoms: आने वाला है हार्ट अटैक...सीने में जकड़न समेत ये 5 लक्षण है चेतावनी, दिखते ही तुरंत भागे डॉ. के पास

Heart Attack sign In Hindi: दिल की बीमारी भारत में एक बढ़ती हुई समस्या बनती जा रही है. अक्सर लोग दिल के दौरे के लक्षणों को अनदेखा कर देते हैं, जिससे स्थिति गंभीर हो सकती है. इसलिए, दिल के दौरे के संकेतों को पहचानना बेहद जरूरी है.

Early Heart Attack Symptoms: आने वाला है हार्ट अटैक...सीने में जकड़न समेत ये 5 लक्षण है चेतावनी, दिखते ही तुरंत भागे डॉ. के पास

हार्ट अटैक एक जानलेवा मेडिकल कंडीशन है. आमतौर पर यही माना जाता है कि हार्ट अटैक मतलब अब मौत पक्की है.  इस बीमारी को लेकर लोगों में इतना डर है कि लोग ऐसी परिस्थितियों में घबरा जाते हैं और इस तरह यह बीमारी और भी आक्रामक हो जाती है.

हार्ट अटैक से हर रोज करीब 18 मिलियन लोगों की मौत होती है और विशेषज्ञों के अनुसार अगर मरीजों को समय पर चिकित्सा सहायता दी जाती तो इनमें से कई मौतों को टाला जा सकता था. ऐसा तभी संभव है जब मरीज हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण महसूस होते ही, डॉक्टर के पास पहुंच जाए. ये संकेत कैसे होते हैं यहां आप जान सकते हैं-

इसे भी पढ़ें- Ayurveda For Heart: हार्ट अटैक को दो कोस दूर रखेंगे ये 3 फूड्स, आयुर्वेद एक्सपर्ट ने बताया कैसे खाने से होगा फायदा

दिल का दौरा पड़ने के 5 प्रमुख संकेत

छाती में दर्द- यह सबसे आम लक्षण है. छाती में दबाव, जकड़न या दर्द महसूस हो सकता है. यह दर्द कुछ मिनटों तक रह सकता है या कुछ देर के लिए कम हो सकता है, फिर वापस आ सकता है. ऐसे में यदि आपको बार-बार सीने में दर्द का अनुभव हो रहा है तो इसे नजरअंदाज ना करें.

सांस लेने में कठिनाई- दिल का दौरा पड़ने पर सांस लेने में अचानक कठिनाई हो सकती है. ऐसा लग सकता है जैसे दम घुट रहा हैं. यह सीने में तकलीफ के साथ या उसके बिना भी हो सकता है. यह पहचानने की कोशिश करें कि सांस की तकलीफ अचानक और गंभीर है या समय के साथ धीरे-धीरे खराब हो रही है. अगर आपको सीने में तकलीफ के साथ, तो इसे नजरअंदाज न करें.

बांह, गर्दन या जबड़े में दर्द-  दिल के दौरे का दर्द छाती से शुरू होकर बांह, गर्दन या जबड़े तक फैल सकता है. यह दर्द एक तरफ या दोनों तरफ हो सकता है. यह दर्द, भारीपन या दबाव जैसा महसूस हो सकता है. ट्रैक करें कि आपको कहां दर्द महसूस हो रहा है और देखें कि यह फैल रहा है या नहीं. असामान्य पैटर्न पर नजर रखें, जैसे कि दर्द एक क्षेत्र से शुरू होकर दूसरे क्षेत्र में चला जाना. अगर यह सीने में दर्द या सांस की तकलीफ के साथ है, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें.

चक्कर आना और मतली- कुछ लोगों को दिल के दौरे के दौरान चक्कर आना, मतली या उल्टी हो सकती है. ये लक्षण अकेले नहीं हो सकते हैं, लेकिन छाती में दर्द के साथ होने पर चिंता का कारण हो सकते हैं. आपको मतली या चक्कर आ सकता है, जिसे कभी-कभी अपच या सामान्य सर्दी जैसी अन्य समस्याओं के लिए गलत समझा जा सकता है. जांच करें कि क्या इन लक्षणों के साथ सीने में दर्द या सांस लेने में तकलीफ जैसे अन्य लक्षण भी हैं. ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 

ज्यादा पसीना आना- बहुत ज्यादा पसीना आना भी हार्ट अटैक का एक लक्षण है. यह पसीना ठंडा और चिपचिपा हो सकता है, व्यायाम या गर्मी से होने वाले सामान्य पसीने से अलग. आपका शरीर दिल के दौरे के तनाव पर अत्यधिक पसीने के साथ प्रतिक्रिया कर सकता है, ताकि आपके हृदय प्रणाली पर बढ़े हुए तनाव से निपटा जा सके. इस पसीने की तुलना उस पसीने से करें जो आप सामान्य रूप से अनुभव करते हैं. यदि यह अत्यधिक पसीना अन्य लक्षणों के साथ होता है, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं. 

इसे भी पढ़े- Saif Ali Khan ने 36 की उम्र में Heart Attack के बाद इन 3 चीजों से बना ली थी दूरी, आपके लिए भी फायदेमंद हो सकता है ये हेल्थ सीक्रेट

 

Trending news