बड़े-बूढ़े कहते हैं कि जीवन में आशावादी होना बहुत जरूरी है. लेकिन ऐसा क्यों है?
Trending Photos
आप एक गिलास में आधा पानी भर लें और फिर किसी व्यक्ति को दिखाकर पूछिए कि गिलास की स्थिति क्या है. आशावादी लोग गिलास को आधा भरा हुआ बताएंगे और निराशावादी लोग गिलास को आधा खाली बताएंगे. किसी व्यक्ति के नजरिए को जानने का यह बहुत ही लोकप्रिय तरीका है. दरअसल, हम सभी को आशावादी होना चाहिए. यह हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है. अब आप सोचेंगे कि यह फायदेमंद कैसे है. तो इसका जवाब आपको नीचे मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Mental Health: इस तरह दूसरों की मदद करने से मिलेगी असली खुशी, जानें तरीके
आशावादी नजरिया क्यों है जिंदगी के लिए जरूरी? (Optimism Benefits)
आशावादी होना सिर्फ नजरिया नहीं है, बल्कि जिंदगी को बेहतर तरीके से जीने का तरीका भी है. आइए इसके फायदों पर नजर डाल लेते हैं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: मेडिटेशन करने से पहले खुद से जरूर पूछने चाहिए ये 3 सवाल