How to clean lips: होंठों के कालेपन को मिनटों में हटा देगा यह तेल, गुलाबी और खूबसूरत दिखने लगेंगे आपके lips
Advertisement
trendingNow1989554

How to clean lips: होंठों के कालेपन को मिनटों में हटा देगा यह तेल, गुलाबी और खूबसूरत दिखने लगेंगे आपके lips

How to clean lips: इस खबर में हम आपके लिए तिल के तेल के उपयोग का तरीका बता रहे है.

(Apply sesame oil on lips like this)

How to clean lips: हम आपके लिए तिल के तेल के फायदे लेकर आए हैं. यह होंठों के कालेपन को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है. चेहरे की सुंदरता में होंठ (Lips) भी खास भूमिका (Role) निभाते हैं. लेकिन कई बार किसी भी वजह से होठों की रंगत काली पड़ने लगती है. जिसके चलते आपकी खूबसूरती फीकी पड़ने लगती है. ऐसे में आप तिल के तेल की मदद से होठों के कालेपन को दूर करके, इनको गुलाबी रंगत दे सकते हैं. 

होंठों पर इस तरह लगाएं तिल का तेल (Apply sesame oil on lips like this)

1. नारियल और तिल का तेल 

  1. आधा चम्मच नारियल का तेल और आधा चम्मच तिल का तेल लें. 
  2. अब इन दोनों तेल को आपस में अच्छी तरह से मिक्स कर लें. 
  3. इसके बाद इस मिक्सचर को अपने होठों पर लगाकर उंगली के ज़रिये पांच मिनट तक मसाज करें.
  4. मसाज करने के उसे आधे घंटे तक ऐसे ही लगा छोड़ दें. 
  5. धीरे-धीरे होठों का कालापन दूर होने लगेगा और होंठ गुलाबी होने लगेंगे.
  6. यह उपाय होठों के कालेपन को दूर करके उन्हें गुलाबी बनाने में मदद करेगा.

2. चीनी और तिल का तेल

  • एक छोटा चम्मच चीनी लेकर इसको हल्का सा क्रश कर लें. 
  • अब आधा चम्मच तिल का तेल लेकर इसमें चीनी मिक्स करके स्क्रब बना लें. 
  • ध्यान रखें कि चीनी को तेल में मेल्ट नहीं करना है बल्कि दरदरा मिक्सचर बनाना है. 
  • अब इस मिक्सचर को अपने होठों पर अच्छी तरह से लगाएं.
  • अब करीब तीन-चार मिनट तक उंगलियों की मदद से धीरे-धीरे स्क्रब करें.
  • इसके बाद सादे पानी से लिप्स साफ़ कर लें. 
  • कुछ दिनों में ही होठों की रंगत गुलाबी होने लगेगी.

3. हल्दी और तिल का तेल

  1. आप आधा चम्मच तिल का तेल लें और इसमें दो चुटकी हल्दी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. 
  2. इस पेस्ट को अपने होठों पर लगाकर दो मिनट तक उंगली से अपने होठों की मसाज करें. 
  3. फिर इसको आधे घंटे तक ऐसे ही लगा रहने दें. इसके बाद साफ़ पानी से धो लें. 
  4. इसके कुछ दिनों के इस्तेमाल से ही होठों का रंग गुलाबी होने लगेगा.
  5. यह उपाय होठों के कालेपन को दूर करके उन्हें  गुलाबी बनाता है.

ये भी पढ़ें: Skin Care tips: घर बैठे लहसुन की मदद से चेहरे को बनाएं खूबसूरत, दाग-धब्बों की कर देता है छुट्टी

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Trending news