कई घरों में दीवार पर छिपकली (Lizards At Home) नजर आ जाती है. यह छोटा सा जीव हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है. आज जानिए छिपकली से जुड़े रोचक तत्व, इससे होने वाली बीमारियां और इस समस्या से निजात के घरेलू नुस्खे (Home Remedies).
Trending Photos
नई दिल्ली: अच्छी सेहत के लिए घर को साफ रखना बेहद जरूरी है. कई घरों में छिपकली (Lizards At Home) बड़ी ही आजादी से दीवारों पर घूमती नजर आती है. बहुत से लोग छिपकली देखकर डर जाते हैं लेकिन कुछ लोग यह सोचकर उसे नजरंदाज कर देते हैं कि इस मामूली और छोटे से जीव से उनको कोई परेशानी नहीं हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छिपकली हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है.
छिपकली एक बेहद खतरनाक जीव है, जिसकी वजह से आपके बच्चों और आपको भी कई गंभीर बीमारियों का खतरा हो सकता है. जानिए छिपकली से जुड़े कुछ रोचक तत्व, छिपकली से होने वाली बीमारियां (Health Risks From Lizards) और उससे निजात (Try These Tips To Get Rid Of The Lizard) पाने के घरेलू नुस्खे (Home Remedies).
छिपकली से जुड़े कुछ जरूरी और रोचक तत्व
1. धरती पर इंसानों से पहले छिपकली का अस्तित्व था.
2. डायनासोर के समय से छिपकली का इतिहास रहा है.
3. घरों में पाई जाने वाली छिपकली गेको प्रजाति की है.
4. छिपकलियों की 5000 से भी ज्यादा प्रजातियां हैं.
5. सिर्फ गेको प्रजाति की छिपकली ही गले से टर्र-टर्र की आवाज निकालती है.
यह भी पढ़ें- Constipation Remedies: छोटे बच्चे भी होते हैं कब्ज से परेशान, जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव के उपाय
छिपकली से होता है इन बीमारियों का खतरा
1. छिपकली का मल इंसानों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होता है.
2. बच्चों के लिए तो यह जानलेवा भी हो सकता है. घर की दीवारों और जमीन पर इनका मल आसानी से नजर आ जाएगा.
3. छिपकली के मल और लार में सल्मोनेला नाम का एक बैक्टीरिया (Bacteria) होता है. इसकी वजह से फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) का खतरा बढ़ जाता है.
4. अगर खाने में छिपकली गिर जाए और उस खाने को खा लिया जाए तो लोगों की मौत तक हो जाती है. कई बार वे गंभीर रूप से बीमार हो जाते हैं.
5. छिपकली की आवाज से भी कई लोगों को इरिटेशन हो जाता है.
6. छिपकली का घर में रहना बच्चों की सेहत के लिहाज से बहुत नुकसानदेह है.
यह भी पढ़ें- बच्चों को Paralysis Attack दे सकता है Covid -19, सामने आई चौंकाने वाली स्टडी
छिपकली भगाने के नुस्खे
1. घर की खिड़की और दरवाजों पर लहसुन की कलियां रख दें. इसके अलावा लहसुन को पीसकर उसके रस को पानी में मिलाकर छिड़काव करने से भी छिपकली घर से भाग जाती है.
2. काली मिर्च के पाउडर में लाल मिर्च को मिलाकर दीवारों और घरों के कोनों में स्प्रे करने से छिपकलियां भाग जाती हैं. स्प्रे करते समय अपनी आंखों और शरीर की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखें.
3. आपने बहुत लोगों से सुना होगा कि छिपकलियां मोर के पंख से भयभीत हो जाती हैं लेकिन इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. हालांकि आप छिपकलियों को भगाने के लिए मोर पंख का इस्तेमाल करके देख सकते हैं.
4. अंडे के छिलके की गंध भी छिपकलियों को बर्दाश्त नहीं होती है.
सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें