अब पुरुष और महिलाओं को बाजार की शेविंग क्रीम इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. जानें नैचुरल शेविंग क्रीम बनाने की आसान विधि...
Trending Photos
पहले सिर्फ पुरुष ही शेविंग करते थे, लेकिन अब शेविंग करना महिलाओं के ब्यूटी रुटीन में भी शामिल हो गया है. महिलाएं बॉडी हेयर को हटाने के लिए शेविंग करती हैं. लेकिन, इसमें सबसे बड़ी दिक्कत यह आती है कि शेविंग के बाद स्किन रूखी हो जाती है और उसपर जलन होने लगती है. मगर पुरुष और महिलाएं अब घर पर ही नैचुरल तरीके से शेविंग क्रीम (Homemade Shaving Cream Recipe) बना सकते हैं, जिससे ना सिर्फ आपको स्मूथ शेव मिलेगी. बल्कि शेविंग के बाद होने वाली जलन और ड्राईनेस से भी आजादी मिलेगी.
आइए जानते हैं कि होममेड शेविंग क्रीम बनाने की विधि (Homemade Shaving Cream banane ka tarika) क्या है?
ये भी पढ़ें: कालापन हटाकर गोरा बनाता है इस नमक का पानी, ऐसे करें इस्तेमाल
Homemade Shaving Cream Recipe: होममेड शेविंग क्रीम कैसे बनाएं?
घर पर होममेड शेविंग क्रीम को बनाने के लिए आपको कुछ सामान की जरूरत होगी, जो कि आसानी से किसी भी दुकान पर मिल जाएंगे. उसके बाद आपको निम्नलिखित तरीके को अपनाना है.
Natural Shaving Cream Ingredients: होममेड शेविंग क्रीम बनाने के लिए सामग्री
ये भी पढ़ें: डार्क सर्कल (काले घेरे) की छुट्टी कर देगा लाल टमाटर, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल
होममेड शेविंग क्रीम बनाने का तरीका
नोट- किसी भी चीज का त्वचा पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लेना चाहिए.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.