Instant Glow Tips: इस खबर में हम आपके लिए चेह पर इंस्टेंट ग्लो लाने के टिप्स बता रहे हैं. जानिए....
Trending Photos
Instant Glow Tips:अगर आप चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो चाहती हैं तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है. हम देखते हैं कि फेस्टिव सीजन में आपको रेडी होकर कहीं जाना हो और चेहरे पर 12 बजे हों, ऐसी स्थिति में कितना ही मेकअप कर लो, लेकिन ग्लो नहीं आ पाता.
ऐसे में आप दही का इस्तेमाल कर इंस्टेंट ग्लो पा सकती हैं. नीचे जानिए उन उपाय के बारे में, जो चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने के साथ ही स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में मददगार हैं.
चेहरे पर दही लगाने के फायदे (Benefits of applying curd on face)
1. दही और चावल आटा
2. दही और मुल्तानी मिट्टी
दही और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक उनके लिए जिनकी स्किन काफी डल दिखाई देती है और ड्राई होने के साथ स्किन में सॉफ्टनेस नहीं है.
3. दही और बेसन
दही और बेसन तो ऐसी चीज है जिसे आपने भी कभी न कभी इस्तेमाल किया ही होगा. ऑयली स्किन के लिए ये पैक वरदान है. ये आपके फेस से एक्सट्रा ऑयल सोख लेता है और चेहरे को चमकदार बनाता है.
4. दही और दालचीनी
ये भी पढ़ें: Pineapple for skin: दाग-धब्बे हटाकर स्किन को जवां बनाता है अनानास, बस इस तरह करें इस्तेमाल, खिल उठेगा चेहरा
अस्वीकरण- 'खबर में दी गई सलाह और जानकारी केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए आप हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें.'