बीमारी के मारे, ये सितारे: Depression के कारण Kapil Sharma ने Family Time with Kapil Sharma शो बीच में ही बंद कर दिया था. जानें डिप्रेशन के लक्षण और उपाय...
Trending Photos
बीमारी के मारे, ये सितारे/सुरेंद्र अग्रवाल: The Kapil Sharma Show के होस्ट कॉमेडियन कपिल शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वह 'कपिल शर्मा शो' के जरिए कई लोगों के चेहरे पर कीमती मुस्कान लाते हैं. लेकिन, हंसाने वाला यह सेलिब्रिटी एक समय पर ऐसी बीमारी से ग्रसित हो गया था कि इन्होंने खुद को बिल्कुल अकेला कर लिया था. वह ऑफिस में अपने पालतू कुत्ते के साथ खुद को बंद कर लेते थे और कई बार सुसाइड करने के विचारों से भी लड़ते थे. दरअसल, मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा डिप्रेशन के शिकार हो गए थे, जिसके कारण एक्टर शाहरुख खान ने भी उन्हें ब्रेक लेने की सलाह दे दी थी. ये सभी बातें उन्होंने एक वीडियो इंटरव्यू में बताई थी.
Kapil Sharma suffered depression in hindi: डिप्रेशन क्या है?
Comedian Kapil Sharma ने डिप्रेशन और एंग्जायटी से जूझते हुए खुद को बिल्कुल अकेला कर लिया था. दरअसल डिप्रेशन एक गंभीर मूड डिसऑर्डर है, जिसमें व्यक्ति नेगेटिव फील करने लगता है. इसके कारण जिंदगी में उदासी, निराशा और नाउम्मीदगी महसूस होने लगती है.
'बीमारी के मारे, ये सितारे' सीरीज के सभी आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
Depression symptoms in hindi: डिप्रेशन के लक्षण
NIMH के मुताबिक, डिप्रेशन के लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं. जैसे-
Depression के दौरान Kapil Sharma भी इन लक्षणों का सामना कर रहे थे. जिस कारण जिस कॉमेडी को करने में वो खुशी महसूस करते थे, वहां आना ही उन्होंने छोड़ दिया था. इसी कारण कपिल शर्मा का शो Family Time with Kapil Sharma सिर्फ 3 एपिसोड्स के बाद बंद करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: बीमारी के मारे, ये सितारे: मां बनने के बाद Neha Dhupia ने झेली है ये खतरनाक बीमारी, इसमें होता है ये खतरा
Kapil Sharma suffered Depression: डिप्रेशन के उपाय
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.