Khajoor Benefits: परफॉर्मेंस बढ़ाने के साथ कई फायदे देता है खजूर, इस वक्त खाना है ज्यादा असरदार
Advertisement
trendingNow11140667

Khajoor Benefits: परफॉर्मेंस बढ़ाने के साथ कई फायदे देता है खजूर, इस वक्त खाना है ज्यादा असरदार

Khajoor Health Benefits: रमजान में खजूर से रोजा खोला जाता है, लेकिन यह ट्रॉपिकल फल सिर्फ रमजान तक सीमित नहीं है. बल्कि इसे खाने से कई कमाल के फायदे भी मिलते हैं. आइए खजूर के फायदे और इसे खाने का सही वक्त जानते हैं.

सांकेतिक तस्वीर

Benefits of Khajoor: खजूर एक सुपरफूड है, जो शरीर को कई सारे फायदे देता है. इसलिए आपको डाइट में खजूर का सेवन जरूर करना चाहिए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खजूर खाने का बेस्ट टाइम क्या है और इसे खाने से असल में कौन-कौन से फायदे मिलते हैं. दरअसल, रमजान का महीना शुरू हो रहा है, जिसमें खजूर खाने का विशेष महत्व होता है. इसलिए ही हम आज आपको खजूर खाने के फायदे और सही वक्त बताने जा रहे हैं.

5 Khajoor Benefits: खजूर खाने के क्या फायदे हैं?
"खजूर खाने के फायदों के बारे में फिटनेस एक्सपर्ट रुजुता दिवेकर - Rujuta Diwekar, Fitness Expert ने जानकारी दी है."

  1. फिटनेस एक्सपर्ट के मुताबिक खजूर खाने से शरीर में हीमोग्लोबिन लेवल सुधरता है. इसलिए अगर आपके शरीर में खून की कमी है, तो आप इसका सेवन जरूर करें. ऐसा करने से आपकी एनर्जी भी बढ़ने लगेगी.
  2. अगर आपको रात में नींद नहीं आती और आप इसका इलाज खोज रहे हैं, तो खजूर खाना फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि, खजूर खाने से दिमाग मेलाटोनिन हॉर्मोन का उत्पादन तेज करता है, जिससे रात में गहरी नींद प्राप्त होती है.
  3. खजूर आपकी परफॉर्मेंस को सुधारता है. अगर आप एक्सरसाइज करते हैं, तो इस ट्रॉपिकल फ्रूट को जरूर खाएं. खजूर में कार्ब्स बहुतायत मात्रा में होता है, जो कि एक्सरसाइज के दौरान एनर्जी को ज्यादा रखता है और आप बेहतर परफॉर्म कर पाते हैं.
  4. खजूर संक्रमणों से लड़ने में मदद करता है और एलर्जी के इलाज में भूमिका निभाता है.
  5. कब्ज या एसिडिटी के मरीजों को भी खजूर खाना चाहिए. क्योंकि, खजूर में मौजूद फाइबर इन समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करता है.

Right time to eat Khajoor: पूरे दिन नहीं, इस वक्त खजूर खाना है सही

  1. खजूर फायदेमंद फ्रूट है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पूरे दिन में कभी भी इसे खा सकते हैं. बल्कि आपको सुबह खाली पेट इसका सेवन करना चाहिए.
  2. अगर आप हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए खजूर का सेवन कर रहे हैं, तो दोपहर के खाने के बाद खजूर खाएं.
  3. प्यूबर्टी के दौरान बच्चों को खाने के साथ खजूर खिलाना चाहिए.

Disclaimer
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Trending news