कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए हर भारतीय नागरिक को कोरोना का टीका लगवाने की सलाह दी गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद कौन-से कार्य नहीं करने चाहिए।
Trending Photos
कोविड-19 से बचाव व इलाज में कोरोना वैक्सीन काफी मददगार है। इससे कोरोना वायरस के कारण दिखने वाले लक्षणों और संक्रमण की गंभीरता को कम करने में कारगर पाया गया है। भारत में अभी तक कोविड-19 वैक्सीन के रूप में कोविशील्ड और कोवैक्सीन (Covishield and Covaxin) का मुख्य इस्तेमाल किया जा रहा है। कोरोना के इन टीकों को लगवाने के बाद व्यक्ति को बुखार, सिरदर्द, जी मिचलाने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। हालांकि, यह समस्याएं काफी माइल्ड होती हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मगर फिर भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद आपके शरीर को आराम की जरूरत होती है और आपको कुछ कार्य करने से बचना चाहिए। क्योंकि इससे आपको अनजानी दिक्कत या परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: कोविड-19 इंफेक्शन के बाद फेफड़ों को वापिस बना सकते हैं मजबूत, जानें स्पाइरोमीटर का सही इस्तेमाल और इससे जुड़ी गलतियां
कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद क्या न करें? (Corona Vaccine Precautions)
आइए जानते हैं कि कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के बाद आपको किन कार्यों को करने से बचना चाहिए।
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है।
ये भी पढ़ें: आखिर दोबारा क्यों उठने लगा वुहान लैब से जुड़ी 'लीक थ्योरी' से धुआं, जानें चीन ने क्या दी सफाई?