Red Rice for Weight loss: वजन घटाने के लिए चावल भी खाया जा सकता है, जो कि जिंदगीभर बेली फैट बढ़ने नहीं देता है. आइए यह वेट लॉस टिप जानते हैं.
Trending Photos
Red Rice for Weight loss: क्या आप जानते हैं कि चावल खाकर भी वेट लॉस किया जा सकता है. न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा के मुताबिक, वेट लॉस के लिए बैलेंस ईटिंग करना बहुत जरूरी है. इसके जरिए आप चावल खाकर भी जिंदगीभर पतली कमर पा सकते हैं. बस इसके लिए आपको एक छोटा-सा काम करना होगा. यह वेट लॉस टिप आपका बेली फैट (weight loss tips to reduce belly fat) हमेशा कम रखेगी और आप मोटापे की समस्या (obesity meaning in hindi) से कभी परेशान नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें: पेशाब रोककर रखने से हो सकती है मौत! जानें कितनी देर तक यूरिन कंट्रोल कर सकता है शरीर?
Red Rice for Weight loss: वेट लॉस के लिए सफेद चावलों के साथ मिलाएं लाल चावल
सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा के मुताबिक, अगर आप चावल खाकर वजन कम करना चाहते हैं, तो आपको चावल बनाते समय सफेद चावलों के साथ लाल चावल भी पकाने हैं. मतलब यह है कि अगर आप 2 कप सफेद चावल ले रहे हैं, तो इसके साथ आधा कप लाल चावल भी मिला लें. इससे चावल का टेस्ट भी नहीं बदलेगा और बेली फैट भी कम हो जाएगा. यह बैलेंस ईटिंग की बेहतरीन टिप है.
ये भी पढ़ें: Ghee for Hair: सिर में घी लगाने के ये हैं खास फायदे, बालों की सभी समस्याएं हो जाती हैं दूर
Red Rice Benefits: लाल चावल के फायदे
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.