पेशाब से बदबू आना नॉर्मल बात नहीं है! शरीर को हो सकता है इन बीमारियों का खतरा
Smelly Urine Symptoms Of Diseases: कुछ लोगों को पेशाब से बदबू आने की समस्या होती है. हो सकता है, ये बात आपको नॉर्मल लगे, लेकिन ये कई बीमारियों या स्वास्थ्य से जुड़ी स्थितियों का संकेत भी हो सकता है. जानें कैसे...
Trending Photos

Smelly Urine Symptoms Of Diseases: अगर आपके पेशाब से दुर्गंध आती है, तो ये कोई नॉर्मल बात नहीं हो सकती है. क्या आपने कभी इसे बारे में सोचा है? अगर नहीं तो अब सोचना शुरू कर दें. क्योंकि पेशाब ज्यादातर शरीर के अपशिष्ट उत्पाद और पानी होता है और सामान्य रूप से इसमें हल्की गंध और हल्का पीला रंग होता है. लेकिन अगर आपके पेशाब से तेज बदबू आने लगे तो ये इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके शरीर में वेस्ट ज्यादा बनने लगा है. इसके अलावा कुछ फूड्स और दवाओं के कारण भी पेशाब से तेज गंध आने लगती है. वहीं कई बीमारियों की स्थिति में भी ऐसा होता है. आइये जानें...