अमेरिका के लोगों को लगा ये भयंकर रोग, डॉक्टरों ने कहा ये महामारी की तरह बढ़ रहा है
topStories1hindi487047

अमेरिका के लोगों को लगा ये भयंकर रोग, डॉक्टरों ने कहा ये महामारी की तरह बढ़ रहा है

संयुक्त राष्ट्र के डेटा में भी कहा जा चुका है कि भारत जैसे जिन देशों में यह समस्या पहले बहुत कम रही वहां 2050 तक यह बहुत बढ़ जाएगी. 

अमेरिका के लोगों को लगा ये भयंकर रोग, डॉक्टरों ने कहा ये महामारी की तरह बढ़ रहा है

ह्यूस्टन: अमेरिका में निकट दृष्टि दोष (मायोपिया) की समस्या अब महामारी की हद तक बढ़ रही है. नेशनल आई इंस्टीट्यूट के डेटा के मुताबिक 42 प्रतिशत अमेरिकी इसकी जद में हैं जो 1971 में 25 प्रतिशत तक सीमित थे. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक दूर की वस्तुएं देख सकने में अक्षम लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली के एम्स ने पिछले साल एक अध्ययन में बताया था कि भारत में पांच से 15 आयुवर्ग के बच्चों में हर छह में से एक इस समस्या से ग्रस्त है. संयुक्त राष्ट्र के डेटा में भी कहा जा चुका है कि भारत जैसे जिन देशों में यह समस्या पहले बहुत कम रही वहां 2050 तक यह बहुत बढ़ जाएगी.


लाइव टीवी

Trending news