Tips for Remove Dead Skin: हम आपके लिए कुछ स्किन फ्रेंडली होममेड स्क्रब (Homemade Scrubs) लेकर आए हैं, जिनके उपयोग से आप घर बैठे चेहरे के दाग-धब्बों और डेड स्किन से राहत पा सकते हैं.
Trending Photos
Tips for Remove Dead Skin: अगर आप चेहरे की डेड स्किन हटाना चाहते हैं तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो स्किन की उपरी सतह के नए सेल्स हर 30 दिनों में पुराने डेड सेल्स की जगह ले लेते हैं, लेकिन कई बार डेड स्किन (Dead Skin) पसीने और मेकअप आदि की वजह से नए सेल्स पर चिपके रह जाते हैं. ऐसे में डेड सेल्स को हटाना जरूरी हो जाता है.
हम देखते हैं कि आमतौर पर नहानें आदि से ही ये पुराने सेल्स हट जाते हैं, लेकिन कई बार इन्हें हटानें के लिए स्क्रबर की जरूरत पड़ती है. लिहाजा हम आपके लिए कुछ स्किन फ्रेंडली होममेड स्क्रब (Homemade Scrubs) लेकर आए हैं, जिनके उपयोग से आप घर बैठे चेहरे के दाग-धब्बों और डेड स्किन से राहत पा सकते हैं. इनके नियमित उपयोग से आप एक हेल्दी-ब्राइट स्किन पा सकते हैं.
चेहरे की डेड स्किन हटाने के उपाय (Remedies to remove dead skin on face)
1. एलोवेरा स्क्रब
2. अखरोट स्क्रब
3. कॉफ्री स्क्रब
ये भी पढ़ें: Benefits of Trikonasana: कई बीमारियों का इलाज है त्रिकोणासन, जानें करने का आसान तरीका, मिलते हैं जबरदस्त फायदे
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.