Finger Injury: उंगली में कई तरीकों से लग सकती है चोट, क्या आप जानते हैं सभी प्रकार?
Advertisement
trendingNow1991781

Finger Injury: उंगली में कई तरीकों से लग सकती है चोट, क्या आप जानते हैं सभी प्रकार?

Finger Injury: जिस तरह उंगली में चोट लगने के कई कारण हो सकते हैं, ठीक उसी तरह उंगली में चोट लगने के लक्षण भी विभिन्न हो सकते हैं.

सांकेतिक तस्वीर

शरीर के अन्य अंगों की तरह उंगलियां भी बहुत जरूरी हिस्सा हैं. इनके बिना दैनिक जीवन की कल्पना करना भी बहुत मुश्किल है. क्योंकि, चाहे लिखना हो या कोई चीज पकड़ना, यहां तक कि मोबाइल या लैपटॉप चलाने में भी उंगलियां ही काम आती हैं. इसलिए जब उंगलियों में चोट लग जाती है, तो हमारा जीवन रुक-सा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उंगलियों की चोट कई प्रकार की हो सकती है.

आइए उंगली में चोट लगने के प्रकार और लक्षणों के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें: Dumbbell Biceps Curls: बड़े बाइसेप्स के लिए की जाती है ये एक्सरसाइज, जानें सही तरीके से लेकर फायदे तक

उंगली में चोट लगने के लक्षण - Symptoms of Finger Injury
हेल्थलाइन के मुताबिक उंगली में चोट लगने के कारण निम्नलिखित लक्षण दिखाई दे सकते हैं. जैसे-

  • उंगली में दर्द होना
  • उंगली का सख्त होना
  • नील पड़ना
  • उंगली हिलाने या मोड़ने में दिक्कत होना
  • खून निकलना
  • उंगली टेढ़ी हो जाना
  • उंगली में सूजन
  • उंगली लाल हो जाना या रंग लाल होना
  • इंफेक्शन के कारण बुखार भी आना, आदि

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: बालों पर सिर्फ इतनी देर ही लगानी चाहिए मेहंदी, वरना होते हैं ये नुकसान

Types of finger injury - उंगली में चोट कितनी तरह से लग सकती है
हेल्थलाइन के मुताबिक, उंगली में चोट लगने के निम्नलिखित प्रकार हो सकते हैं. जैसे-

  1. उंगली में फ्रैक्चर- इस चोट में उंगली की हड्डी में दरार आ जाती है या वो टूट जाती है.
  2. नाखून में चोट- कई बार उंगली का नाखून गलत तरीके से टूट या कट जाता है, जिसके कारण खून निकलने लगता है और इसमें टांका लगाया जाता है.
  3. उंगली ना चलना- उंगली के जोड़ों में चोट लगने के कारण उनकी मुड़ने या हिलने की क्षमता खो जाती है. जिसके कारण वह जाम हो जाते हैं.
  4. डिस्लोकेट- फिंगर इंजरी के इस प्रकार में उंगली की स्थिति टेढ़ी या उल्टी हो जाती है.
  5. त्वचा या नस में चोट लगना- जब किसी सामान्य चोट के कारण उंगली के ऊपर त्वचा या नसों में चोट लग जाती है, तो वहां नील या जख्म पड़ जाता है.
  6. हड्डी का चूरा हो जाना- उंगली की हड्डी का चूरा हो जाने से मतलब है कि हड्डी के कई टुकड़े हो गए हैं. ऐसा किसी भारी वस्तु के नीचे या बीच में फंस जाने के कारण होता है.
  7. सबंगुअल हेमाटोमा- इस समस्या में चोट के कारण नाखून के नीचे खून के थक्के जम जाते हैं. जिस कारण नाखून का रंग नीला या गहरा काला पड़ जाता है.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Trending news