Weak Hairs: इस वेजिटेबल जूस से आपके बाल बनेंगे जड़ों से स्ट्रॉन्ग, घर पर करें तैयार
topStories1hindi1557918

Weak Hairs: इस वेजिटेबल जूस से आपके बाल बनेंगे जड़ों से स्ट्रॉन्ग, घर पर करें तैयार

Hair Care Tips In Winters: सर्दियों का मौसम आते ही स्किन और बालों की समस्या शुरू हो जाती है. अगर आप भी इस सर्दी हेल्दी और घने बाल चाहते हैं, तो रोजाना ये टेस्टी जूस पी सकते हैं. ये पूरी तरह से नैचरल है, जो आपके बालों को जड़ों से स्ट्रॉन्ग और शाइनी बनाएंगे. जानें रेसिपी.

 

Weak Hairs: इस वेजिटेबल जूस से आपके बाल बनेंगे जड़ों से स्ट्रॉन्ग, घर पर करें तैयार

Hair Care Tips In Winters: चाहे कोई भी मौसम हो, बालों के झड़ने और टूटने की समस्या हर वक्त बनी रहती है. ये दिक्कत सर्दियों में बढ़ जाती है. क्योंकि इस सीजन में नमी की कमी हो जाती है. वहीं अगर बाल ना भी झड़ रहे हों तो स्कैल्प में रूखापन, फ्रिजिनेस, ड्रैंड्रफ और हेयर थिनिंग की समस्या हो जाती है. दरअसल, बालों में ये सभी समस्याएं ठंडी हवा के कारण होती हैं. साथ ही जब हम रजाई या ब्लैंकेट ओढ़कर सोते हैं तो ये बालों की नमी सोखने का काम करते हैं. 


लाइव टीवी

Trending news