benefits of Viparita Dandasana: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं विपरीत दंडासन के फायदे. जानिए इसे करने का तरीका...
Trending Photos
benefits of Viparita Dandasana: शरीर को लचीला बनाने के लिए विपरीत दंडासन का अभ्यास बहुत फायदेमंद है. विपरीत दंडासन या इनवर्टेड स्टाफ पोज का अभ्यास शरीर को लचीला बनाने के अलावा मानसिक समस्याओं को दूर करने के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है. चलिए आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
क्या है विपरीत दंडासन
विपरीत दंडासन संस्कृत भाषा का शब्द है, जो तीन शब्दों से मिलकर बना है. पहले शब्द‘विपरीत (Viparita)’ का अर्थ उल्टा या (Inverted) होता है. दूसरे शब्द ‘दंड (Danda)’ का अर्थ डंडा या (Staff) होता है. वहीं तीसरे शब्द ‘आसन’ का अर्थ, विशेष परिस्थिति में बैठने, लेटने या खड़े होने की मुद्रा, स्थिति या पोश्चर (Posture) से है. अंग्रेजी भाषा में विपरीत दंडासन को Inverted Staff Pose कहा जाता है. ये सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है.
विपरीत दंडासन करने की विधि
विपरीत दंडासन के जबरदस्त फायदे (Tremendous benefits of Viparita Dandasana)
रखें ये सावधानियां
Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.