Water Drink Benefits: पानी पीने को लेकर एक आम धारणा है कि दिनभर में आठ गिलास (water) पानी पीना जरूरी होता है, जबकि वास्तविकता यह है कि शरीर को मौसम व व्यक्ति विशेष की दिनचर्या के हिसाब से भी पानी की जरूरत होती है. जानिए गर्मियों के मौसम में कितने गिलास पानी पीना चाहिए?
Trending Photos
Water Drink Benefits: गर्मियों के मौसम में कितने गिलास पानी पीना चाहिए? अगर आपके दिमाग में भी यह सवाल है तो टेंशन मत लीजिए, हम इसका जवाब लेकर आए हैं. इन दिनों गर्मी अपने पूरे रंग में है. तेजी से बढ़ते तापमान ने लोगों के पसीने छुड़ा रखे हैं. गर्मी इतनी भीषण होने लगी है कि लोगों का घर से बाहर निकलना तो दूर, वह एसी के आगे से हटना भी पसंद नहीं कर रहे हैं. लेकिन उन लोगों का क्या, जिनका इस बढ़ती गर्मी में बाहर निकलना मजबूरी बन गया है.
चिलचिलाती धूप और गर्म हवा आपकी सारी एनर्जी ले लेती है. ऐसे में आपके लिए खुद को एक्टिव और हाइड्रेटेट रखना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में समय समय पर पानी पीते रहें. पानी बिल्कुल स्वाद और रंग रहित तरल पदार्थ है, लेकिन इसके रंग और स्वाद से पानी के महत्व का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है, ये सेहत को कई जबरदस्त फायदे देता है.
रोज कितने गिलास पानी पीना चाहिए?
डॉक्टर रंजना सिंह के अनुसार गर्मियों के मौसम में हमें सबसे ज्यादा प्यास लगती है. लेकिन काम के चक्कर में कई बार लोग पानी (water) पीना भूल जाते हैं और घंटों बाद पानी पीते हैं, जो सेहत के लिए किसी भी तरीके से ठीक नहीं हैं. उन्होंने बताया कि एक स्वस्थ्य व्यक्ति के लिए दिनभर में 10 गिलास पानी (10 glasses of water) जरूर पीना चाहिए, उन्होंने सलाह दी है कि जब भी प्यास लगे तुरंत पानी पीएं, चाहे आप कितना ही व्यस्त क्यों न हों.
पानी पीने के शानदार फायदे - Amazing benefits of drinking water
Disclaimer- इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
WATCH LIVE TV