Research: आखिर धूप से क्या है हार्ट अटैक का कनेक्शन, आपके लिए ये खबर है बहुत जरूरी
Sunlight Connection With Heart Attack: आज के समय में लोगों को दिल की बीमारी की चिंता सताने लगी है. हमने इससे पहले अपने एक आर्टिकल में आपको बताया था कि वैज्ञानिकों ने एक ऐसी जीन खोज निकाली है, जो दिल का दौरा आने से पहले इसकी जानकारी दे सकता है. इसी के साथ आज हम आपको बताएं कि धूप का हार्ट अटैक से क्या संबंध है.
Trending Photos

Sunlight Connection With Heart Attack: आधुनिक समय में बढ़ती बीमारियों के साथ वैज्ञानिक भी इनका समाधान या इलाज खोजने में पीछे नहीं रहते हैं. बीते कुछ समय से दिल संबंधी बीमारियां इतनी बढ़ गई हैं, कि बुजुर्ग के साथ-साथ अब नौजवान भी इसका तेजी से शिकार हो रहे हैं. ऐसे में इसकी सबसे बड़ी वजह हमारा खराब खानपान और गड़बड़ जीवनशैली है. आपको बता दें, हाल ही में एक नई स्टडी में सामने आया कि विटामिन-डी की कमी भी दिल की बीमारी को बढ़ावा देती है. विटामिन-डी का सबसे अच्छा स्त्रोत है, धूप. जी हां, अगर आप धूप में बिल्कुल नहीं निकलते तो आज से ही इस आदत को बदल सकते हैं.