Best hair oil for you: क्या आप जानते हैं कि आपके लिए बेस्ट हेयर ऑयल कौन-सा है या बालों में तेल लगाने का सही तरीका क्या है? इन सभी सवालों का जवाब हेयर स्टाइलिस्ट Jawed Habib ने दिया है.
Trending Photos
Best hair oil for you: अक्सर लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि उन्हें बालों में कौन-सा तेल लगाना चाहिए. इस सवाल का जवाब देश के जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट Jawed Habib ने बताया है. कुछ लोग डैंड्रफ दूर करने के लिए भी बालों में तेल लगाते हैं. लेकिन फिर भी डैंड्रफ की समस्या कम नहीं होती है. हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब इसके पीछे का कारण भी बताते हैं.
ये भी पढ़ें: Skin Whitening: लौकी का ये नुस्खा चेहरे को बना देगा पहले से ज्यादा गोरा, सिर्फ इतने दिनों में दिखेगा असर
North India और South India में कौन-सा तेल लगाना चाहिए?
Jawed Habib अपनी एक वीडियो में कहते हैं कि अक्सर लोग कंफ्यूज रहते हैं कि बालों में कौन-सा तेल लगाएं. मगर इसका जवाब बहुत आसान है. अगर आप अपने बालों को मजबूत और शाइनी बनाना चाहते हैं, तो उत्तर भारत यानी North India के लोगों को बालों में सरसों का तेल और दक्षिण भारत यानी South India के लोगों को सिर में नारियल तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि, यह वहां की जलवायु के मुताबिक होता है.
बालों में तेल लगाने का सही तरीका - how to apply hair oil
हेयर स्टाइलिस्ट के मुताबिक, लोग रातभर सिर में तेल लगाकर रखते हैं. जो कि उनके बालों को और कमजोर बना देता है. बल्कि आपको शैंपू करने से 10 मिनट पहले तेल लगाना चाहिए. एक्सपर्ट के मुताबिक, तेल आपके बालों को नमी देने का कार्य करता है.
ये भी पढ़ें: Hair Care: अगर सर्दी में गर्म पानी से सिर धोते हैं, तो बालों को खुद खराब कर रहे हैं आप
तेल लगाने से दूर नहीं होता डैंड्रफ - Does hair oil removes dandruff?
एक्सपर्ट के मुताबिक, बालों में तेल लगाने से डैंड्रफ कम होने की जगह बढ़ सकता है. डैंड्रफ वाले बालों में जब भी तेल लगाएं, तो स्कैल्प यानी बालों की जड़ों पर ना लगाएं. क्योंकि, तेल सिर के नैचुरल ऑयल के साथ मिलकर डैंड्रफ की समस्या गंभीर कर सकता है. एक्सपर्ट डैंड्रफ दूर करने के लिए तेल की जगह बालों में प्याज का रस, नारियल दूध और शहद आदि लगाने की सलाह देते हैं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.