सर्दियों में क्यों खाई जाती है शकरकंद? जानिए इसके लाजवाब फायदे
topStories1hindi1458535

सर्दियों में क्यों खाई जाती है शकरकंद? जानिए इसके लाजवाब फायदे

Sweet Potato Benefits: सर्दियों के मौसम में सेहत संबंधी जोखिम बढ़ जाते हैं. इसलिए खाने पीने में कोई लापरवाही न करें. शरीर को फिट रखने के लिए इस मौसम में तरह-तरह की चीजें मौजूद होती हैं. इनमें एक है शकरकंद, जिसे स्वीट पोटैटो के नाम से भी जाना जाता है. आइये जानें इसके हेल्थ बेनिफिट्स... 

 

सर्दियों में क्यों खाई जाती है शकरकंद? जानिए इसके लाजवाब फायदे

Sweet Potato Benefits: सर्दियों में सेहत का खास ख्याल रखना पड़ता है. क्योंकि ऐसे मौसम में बॉडी को ज्यादा एनर्जी की जरूरत होती है. इसके लिए बाजार में एक आपको एक गुलाबी रंग की चीज दिखाई देगी, जिसे शकरकंद कहते हैं. शकरकंद को स्वीट पोटैटो के नाम से भी जाना जाता है. ये खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है. साथ ही शकरकंद आपके स्वास्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है. सर्दियों में शकरकंद खाने के कई फायदे होते हैं. इसलिए आपको इसका सेवन जरुर करना चाहिए. शकरकंद को कुछ लोग आलू से जोड़कर भी देखते हैं. शकरकंद कई रंगों में आती है, जैसे सफेद, बैंगनी, गुलाबी और नारंगी आदि. बता दें सभी तरह के शकरकंद मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं. आइये जानते हैं कि सर्दियों में आखिर क्यों खाई जाती है शकरकंद और इसके क्या फायदे होते हैं...
 
शकरकंद खाने के फायदे-


लाइव टीवी

Trending news