Year End Best Skin Tip: सर्दियों में स्किन में नमी और ग्लो के लिए लगाएं ग्लिसरीन, फिर देखें कमाल
Best Skin Care Tip: सर्दियों के मौसम में स्किन से नमी चली जाती है. ऐसे में ग्लिसरीन (Glycerine) आपकी त्वचा के लिए एक बेहतरीन उपाय हो सकता है. ग्लिसरीन त्वचा को (Skin Care) मॉइस्चराइज करता है और ड्राइनेस को दूर करता है.
Trending Photos

Best Skin Care Tip: चाहे कोई भी मौसम हो, त्वचा का हर किसी को विशेष ध्यान रखना पड़ता है. गर्मियों में जहां स्किन टैंनिग की समस्या से लोग परेशान रहते हैं, वहीं सर्दियों के मौसम में लोग त्वचा के रूखेपन और नमी कम होने से परेशान रहते हैं. हालांकि, सर्दियों में स्किन को हेल्दी रखने के कई उपाय होते हैं. कुछ होम मेड उपाय और मार्केट वाले महंगे टिप्स. लेकिन हम आपके लिए स्किन की नमी बरकरार रखने के लिए बेहद आसान और सस्ता उपाय लेकर आए हैं. साल के अंतिम दिन और नए साल की पार्टी में अगर आप चमकदार और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें.