Yoga for children: कुछ योगासन बच्चों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं, जो उनकी दिमागी क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं.
Trending Photos
Yoga for kids: किसी भी कार्य को जल्दी और सही ढंग से करने के लिए उसपर पूरा ध्यान होना चाहिए. चाहे बड़े लोग हों या बच्चे, किसी भी चीज को सीखने के लिए आपका फोकस होना बहुत जरूरी है. वहीं, कुछ माता-पिता को यह शिकायत रहती है कि उनके बच्चे का पढ़ाई में ध्यान नहीं लगता. वो चीजों को जल्दी नहीं सीख पाता और सीख जाता है, तो याद नहीं रख पाता.
अगर आपको भी अपने बच्चे या खुद में यह समस्या दिखती है, तो आप एक खास योगासन करना शुरू करें. इस योगासन का नाम वृक्षासन (Vrikshasana) है. जिसके बारे में मलाइका अरोड़ा ने भी सोशल मीडिया पर जिक्र किया है.
ये भी पढ़ें: ये आदत रखने वाले बच्चों की जल्दी बढ़ती है हाइट
How to do Tree Pose: वृक्षासन करने का तरीका (Vrikshasana)
अभिनेत्री मलाइका कहती हैं कि वृक्षासन शरीर का संतुलन और फोकस बढ़ाने में मदद करता है. जिसे करने के लिए निम्नलिखित स्टेप करने चाहिए.
ये भी पढ़ें: Crab Walk: कई Gym Exercise के बराबर फायदे देती है एक 'केकड़ा चाल', घर पर ऐसे करें
Tree Pose Benefits: वृक्षासन करने के फायदे
आर्ट ऑफ लिविंग के मुताबिक, वृक्षासन करने से निम्नलिखित फायदे मिलते हैं. जैसे-
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.