डिप्रेशन से निकलने के लिए क्या करना चाहिए, यह तो हम पढ़ते रहते हैं. लेकिन डिप्रेशन में क्या नहीं करना चाहिए, यह जानने की भी जरूरत है.
Trending Photos
डिप्रेशन में व्यक्ति खुद को कई सीमाओं में कैद करने लगता है. उसे यह महसूस होने लगता है कि जिंदगी में हालात कभी नहीं बदलने वाले हैं और यहीं से डिप्रेशन की शुरुआत होती है. यह सच है कि डिप्रेशन में व्यक्ति की भावनाएं अनियंत्रित हो जाती हैं, लेकिन यह भी सच है कि उन भावनाओं को वह कंट्रोल कर सकता है. इस नियंत्रण को पाने के लिए उसे डिप्रेशन में कुछ चीजों को कभी नहीं करना चाहिए. वरना डिप्रेशन से बाहर आने की प्रक्रिया धीमी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: क्या आप बढ़ाना चाहते हैं अपने परिवार की खुशियां, तो ये टिप्स अपनाएं
डिप्रेशन में क्या नहीं करना चाहिए? (What not to do in depression)
डिप्रेशन में खुद के दिमाग को मनाना मुश्किल होता है, लेकिन आप सही और गलत के बीच आसानी से भेद कर सकते हैं. डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए यही जरूरी भी है. आइए जानते हैं कि डिप्रेशन के दौरान आपके लिए क्या करना गलत है?
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: मेडिटेशन से जुड़ी इन गलतफहमियों पर विश्वास करने से होगा बड़ा नुकसान?