Gurugram news: इमारत ढहने से एक की मौत, दो के फंसे होने की आशंका; देर रात तक चला Rescue operations
Advertisement
trendingNow1945253

Gurugram news: इमारत ढहने से एक की मौत, दो के फंसे होने की आशंका; देर रात तक चला Rescue operations

1 dead and 2 feared trapped as building collapses in Gurugram: स्थानीय लोगों ने बताया कि इमारत करीब 15 साल पुरानी थी. वहीं पुलिस के मुताबिक फारुख नगर ब्लॉक से कुछ दूर बनी इस बिल्डिंग में हादसा शाम 7 बजे के करीब हुआ.

फाइल फोटो (PTI)

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) जिले में बीती रात मकान गिरने से हादसा हो गया. ताजा अपडेट के मुताबिक इस घटनाक्रम में एक शख्स की मौत हो गई है वहीं दो लोगों के अभी तक मलबे में दबे होने की आशंका है. इलाके के डीसीपी राजीव देसवाल ने बताया कि हमें इमारत गिरने की खबर मिली थी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने बचाव अभियान की शुरुआत की. 

  1. गुरुग्राम के ख्‍वासपुर में तीन मंजिला इमारत ढही
  2. हादसे में एक की मौत, 2 के फंसे होने की आशंका
  3. दमकल विभाग की मदद से चला बचाव अभियान

डीसी ने साझा की जानकारी

गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर यश गर्ग ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस घटनाक्रम में एक शख्स को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. अधिकारी के मुताबिक ये जगह गुरुग्राम सिटी से करीब 20 किलोमीटर दूर और कुंडली-मानेसर-पलवल यानी KMP Expressway से करीब ढ़ाई किलोमीटर दूर है.

खबर मिलते ही एससीपी पटौदी वीर सिंह सहित आसपास के सभी थाना प्रभारी व करीब 200 पुलिस जवान, छह फायर ब्रिगेड की गाडियां, पांच जेसीबी, करीब एक दर्जन से अधिक एबुलेंस मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें- Rail Track पार कर रहा था बुजुर्ग तभी आ गई ट्रेन, ड्राइवर ने किया ऐसा काम; वायरल हो गया VIDEO

करीब 6 लोगों के दबे होने की थी आशंका

शुरुआत में मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में करीब 6 लोगों के फंसे होने की खबर दी. घटनाक्रम की वजह फिलहाल इलाके में हुई बारिश को माना जा रहा है. लेकिन इस बारे में फिलहाल कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है कि हादसा कैसे हुआ. काफी हद तक मलबा हटा लिया गया है. वहीं मौके पर प्रशासन के लोग अभी तक मौजूद है. 

जिले के फर्रूखनगर स्थित ख्वासपुर गांव में रविवार शाम कारगो डिलक्स कंपनी में श्रमिकों के रहने के लिए बनी तीन मंजिला इमारत बरसात के कारण भर-भरा कर गिर गई. अभी तक इमारत के मलबे से बचाव टीम ने एक शव बरामद किया है. 

(एएनआई इनपुट के साथ)

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news