गुवाहाटी पुलिस (Guwahati Police) ने बताया कि उनमें से एक, जो भोपाल (Bhopal) में बीडीएस का छात्र है, ने 10 लोगों को वायु सेना (Air Force) के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के फर्जी नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र जारी किए. जिसके बाद उन्हें LGBI एयरपोर्ट परिसर में गश्त के लिए लाया गया.
Trending Photos
गुवाहाटी: असम पुलिस (Assam Police) ने मंगलवार शाम को 11 लोगों को वायु सेना (Air Force) कर्मियों की वर्दी पहनकर लोकप्रिया गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय (LGBI) एयरपोर्ट के पास गश्त करते हुए गिरफ्तार किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अजरा पुलिस स्टेशन के गश्ती दल ने एयरपोर्ट के पास सेना की वर्दी पहने कुछ संदिग्धों को देखा था.
गुवाहाटी (Guwahati) पुलिस के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (पश्चिम) सुप्रोतिव लाल बरुआ ने कहा, 'संदिग्धों के चलने-फिरने के ढंग से हमें शक हुआ, जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया. फिर जांच के दौरान वे सभी फर्जी निकले. पुलिस टीम ने उनके पास से 5 बाइक और एक वाहन बरामद किया है.'
बरुआ ने कहा, 'उनमें से एक, जो भोपाल में बीडीएस का छात्र है, ने 10 लोगों को वायु सेना के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के फर्जी नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र जारी किए. जिसके बाद उन्हें एयरपोर्ट परिसर में गश्त के लिए लाया गया. इसमें बोरझार वायु सेना स्टेशन भी है.'
ये भी पढ़ें- पालघर लिंचिंग: CBI जांच की मांग के लिए जन आक्रोश यात्रा, हिरासत में राम कदम
उन्होंने आगे कहा, 'हमने मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इसके पीछे कोई संगठित गिरोह है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है.'
LIVE TV