ओडिशा के गंजाम जिले में दो बसों की आमने-सामने की टक्कर, 12 लोगों की मौत, सात घायल
Advertisement
trendingNow11754864

ओडिशा के गंजाम जिले में दो बसों की आमने-सामने की टक्कर, 12 लोगों की मौत, सात घायल

Ganjam Road Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे में पर दुख व्यक्त किया और जान गंवाने वालों के परिवार वालों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है. 

प्रतीकात्मक फोटो

Ganjam Road Accident News: ओडिशा के गंजाम जिले में दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे में पर दुख व्यक्त किया और जान गंवाने वालों के परिवार वालों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की भी कामना की है.

बेहरामपुर के पुलिस अधीक्षक सरवण विवेक एम. ने बताया कि हादसा रविवार देर रात यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर बेहरामपुर-तप्तापानी मार्ग पर दिगपहांडी इलाके के पास हुआ, जब एक बारात लेकर जा रही बस एक अन्य यात्री बस से टकरा गई. बेहरामपुर में एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद ये लोग दिगपहांडी के पास खंडादेउली लौट रहे थे.

'जान गंवाने वाले 12 लोगों में सात लोग एक ही परिवार के थे'
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस कर्मियों का एक दल मौके पर पहुंचा. उन्होंने बताया कि घायल लोगों को वहां से निकाला गया और अस्पतालों में पहुंचाया गया. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जान गंवाने वाले 12 लोगों में सात लोग एक ही परिवार के थे और बाकी उनके रिश्तेदार थे.’ उन्होंने बताया कि घायल लोगों को यहां एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और दिगपहांडी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अधिकारी ने कहा, ‘दो घायलों को बाद में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया.’ इस बीच, विशेष राहत आयोग ने घायलों को इलाज के लिए 30-30 हजार रुपये देने की मंजूरी दी है.

'बस हादसे की खबर दुखद'
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक टवीट में मोदी ने कहा, ‘ओडिशा के गंजाम जिले में बस हादसे की खबर दुखद. अपने परिवार वालों को खोने वालों के साथ संवेदनाएं. घायल जल्द स्वस्थ हों. जान गंवाने वालों के परिवार वालों को पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.’

शाह ने ट्वीट किया, ‘दिगपहांडी (ओडिशा) में हुए दर्दनाक सड़क हादसे से दुखी हूं, जिसमें कई कीमती जिंदगियां खत्म हो गईं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिजनों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें यह दुख सहन करने की शक्ति दे. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना भी करता हूं.’

पटनायक ने जान गंवानों वालों के परिवार वालों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने और घायलों का मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की है. उन्होंने राज्य के वित्त मंत्री बी. के. अरुखा को भी दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया.

(इनपुट - न्यूज एजेंसी: भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news