लॉकडाउन के 13 दिन की 13 बड़ी बातें, एक क्लिक में समझिए देश का हाल
Advertisement

लॉकडाउन के 13 दिन की 13 बड़ी बातें, एक क्लिक में समझिए देश का हाल

जानिए लॉकडाउन के 13 दिन की 13 बड़ी बातें...

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से जारी महायुद्ध में पूरा देश एकजुट हो गया है. राष्ट्रपति से लेकर आम जनता तक हर कोई अपनी तरह से योगदान दे रहा है. वहीं देश में मौलाना (Muhammad Saad Kandhalvi) की एक जमात ऐसी भी है जो देश के लिए बड़ा खतरा बन चुकी है. इस जमात का मोस्ट वॉन्टेड मौलाना मोहम्मद साद कांधलवी देशभर में महामारी फैलाने के बाद पिछले 150 घंटे से फरार है. वहीं सीमा पार से भारत के खिलाफ बड़ी साज़िश रची जा रही है. 

  1. 150 घंटे से फरार है महामारी का जमात का मौलाना साद
  2. पाकिस्तान भी सीमा पर लगातार फैला रहा है कोरोना आतंकवाद
  3. भारत में अबतक कोरोना वायरस के 4,281 मामले सामने आ चुके हैं

इस साज़िश को आप पाकिस्तान का 'कोरोना आतंकवाद' भी कह सकते हैं. भारत के खिलाफ पाकिस्तान के कोरोना आतंकवाद पर कई अहम सबूत हमारे हाथ लगे हैं. लेकिन उससे पहले आज की बड़ी बातें आपके लिए जानना जरूरी है. आज लॉकडाउन का 13वां दिन है और लॉकडाउन में आपके लिए 13 बड़ी बातें क्या हैं, इसके बारे में आपको पता होना चाहिए. जानिए लॉकडाउन के 13 दिन की 13 बड़ी बातें...

1. भारत में कोरोना के अबतक 4,281 मामले सामने आ चुके हैं.

2. देश में कोरोना वायरस से अबतक 111 लोगों की मौत हो चुकी है.

3. पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 704 नए मामले सामने आए हैं.

4. पिछले 24 घंटे में 28 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है.

5. कोरोना से संक्रमित 319 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.

6. कुल संक्रमण का 35% तबलीगी जमात से जुड़ा है.

7.  तबलीगी जमात के 1,445 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

8. दिल्ली में 523 मामलों में से 330 मामले जमात से जुड़े हैं.

9. उत्तर प्रदेश में 305 में से 159 मामले जमात से जुड़े पाए गए हैं.

10. उत्तर प्रदेश में आज 27 नए मामले सामने आए है जिसमें 21 जमात के लोग है.

11. 'महामारी' का मौलाना साद 150 घंटे से फरार है.

12. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल स्वेच्छा से वेतन कम लेंगे

13. एक साल तक सभी सांसदों के वेतन में 30% की कटौती का ऐलान किया गया है.

 

Trending news